उरी हमले के बाद हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्तों में आई कड़वाहट के बाद अब वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हिस्सा लेने से मना कर दिया गया है। पाकिस्तान को कबड्डी वर्ल्ड कप के लिए न्यौता नहीं दिया गया है। 3 नवंबर से शुरू होने वाले इस वर्ल्ड कप में जो कि पंजाब में आयोजित किया जा रहा है, इस बार पाकिस्तान भाग नहीं ले सकेगा।
भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी टीम अब भारत वर्ल्ड कप के लिए नहीं आ सकेगी। आयोजकों के हिसाब से सुरक्षा को खतरा देखते हुए पाकिस्तान को हिस्सा लेने से मना कर दिया गया है। पाकिस्तान इससे पहले 6 बार वर्ल्ड कप में रनर अप रहा है।
औरगेनाइजिंग कमीटी के अध्ययक्ष और पंजाब कैबिनेट मिनिस्टर सिकंदर सिंह मालूका ने कहा "पाकिस्तान के खिलाफ एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद ऐसे हालात नहीं हैं कि 3 नवंबर से 17 नवंबर तक के बीच होने वाले कबड्डी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के लिए बुलाया जाए"।
Source : News Nation Bureau