/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/21/india-hockey-women-hockeyindia-100.jpg)
image courtesy: TheHockeyIndia/ twitter
भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को ओलंपिक टेस्ट इवेंट के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में चीन के साथ गोलरहित ड्रॉ खेल फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय महिलाओं ने तीन मैचों में पांच अंक हासिल करते हुए अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान के साथ लीग चरण का अंत किया और इसी लिहाज से वह फाइनल में जाने में सफल रहीं. भारत की इस जीत की हीरो सविता रहीं, जिन्होंने शानदार बचाव करते हुए चीन को गोल नहीं करने दिया. ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय महिलाएं पहले क्वार्टर से अच्छी लय में थीं. उन्होंने लगातार चीन के डिफेंस पर दबाव बनाकर रखा.
ये भी पढ़ें- सर डॉन ब्रैडमैन के नजदीक पहुंचे कप्तान विराट कोहली, तोड़ सकते हैं उनका यह रिकार्ड
आठवें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे गुरजीत कौर गोल में तब्दील नहीं कर पाईं. चीन ने भी काउंटर किया लेकिन उसके हिस्से भी गोल नहीं आया. दूसरे क्वार्टर में आने के दो मिनट बाद ही भारत को दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला और गुरजीत इस बार भी असफल ही रहीं. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा अच्छी रही लेकिन गेंद को नेट में डालने में दोनों ही टीमों की खिलाड़ी असफल रहीं.
Here's a look at the snapshots from the last round-robin match of the Olympic Test Event (Women) that was played between India and China on 20th August 2019.
For more images: https://t.co/kNRiomunQS#IndiaKaGame#ReadySteadyTokyo#Tokyo2020#CHNvIND@WeAreTeamIndiapic.twitter.com/DU4zm3Kjta
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 20, 2019
यह भी पढ़ें ः गर्दन की सुरक्षा वाले हेलमेट पर बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या कहा
चीन को फाइनल में जाने के लिए किसी भी तरह से जीत चाहिए थी. वह इसके लिए पूरी कोशिश में थी. 41वें मिनट में उसे पेनाल्टी कॉर्नर से गोल करने का मौका मिला जिसे भारतीय गोलकीपर सविता ने पूरा नहीं होने दिया. 47वें मिनट में भी सविता ने चीन को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं होने दिया. काफी कोशिशों के बाद भी मैच के अंत तक दोनों टीमें गोलरहित रहीं और मैच ड्रॉ हो गया.
Source : आईएएनएस