साक्षी और उनके 'सुलतान' की क्यूट तस्वीरें, अखाड़े से ज्यादा यहां दिखे सीरीयस

रियो द जेनेरियो में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने एक दिन पहले अपने सुलतान सत्यव्रत कादियान के साथ सगाई कर ली है।

रियो द जेनेरियो में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने एक दिन पहले अपने सुलतान सत्यव्रत कादियान के साथ सगाई कर ली है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
साक्षी और उनके 'सुलतान' की क्यूट तस्वीरें, अखाड़े से ज्यादा यहां दिखे सीरीयस

रियो द जेनेरियो में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने एक दिन पहले अपने सुलतान सत्यव्रत कादियान के साथ सगाई कर ली है। सगाई साक्षी के घर पर हुई, जिसमें सत्यव्रत के पिता सत्यवान कादियान और छोटे भाई सोमवीर के अलावा साक्षी के परिजन और रिश्तेदार भी मौजूद रहे। हम आपको साक्षी की इस खास पल की कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।

Advertisment

आपको बता दें कि सत्यव्रत 2010 यूथ ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। दोनों के बीच कुश्ती टूर्नामेंट के दौरान प्यार हुआ। सत्यव्रत ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। सत्यव्रत और साक्षी मलिक दोनों ही रेलवे में खेल कोटे से नौकरी करते हैं।

Source : News Nation Bureau

Sakshi Malik Olympic medallist engaged wrestler Satyawart Kadian
      
Advertisment