पहलवान साक्षी मलिक रविवार को बंधने जा रही है शादी के बंधन में

रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक 2 अप्रैल को सत्यव्रत कादियान के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक 2 अप्रैल को सत्यव्रत कादियान के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पहलवान साक्षी मलिक रविवार को बंधने जा रही है शादी के बंधन में

साक्षी मलिक और उनके मंगेतर सत्यव्रत कादियान (फेसबुक)

रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक 2 अप्रैल को सत्यव्रत कादियान के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं साक्षी मलिक के मंगेतर सत्यव्रत कादियान भी पहलवान है

Advertisment

सत्यव्रत कादियान एशियन चैंपियनशिप-2014 में इंडिया के लिए ब्रॉन्ज मैडल लाये थे।

पिछले साल 16 अक्टूबर 2016 को साक्षी और सत्यव्रत की सगाई हुई थी। इस मौके की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। इस तस्वीर में साक्षी के हाथ और पैरों पर ख़ूबसूरत मेहंदी लगी हुई है। 

इस मौके पर कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे नाम शामिल हैं

बीबीसी हिंदी से हुई बातचीत में साक्षी की मां सुदेश मलिक ने बताया कि शादी का न्यौता काफी लोगों को भेज दिया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शादी में कौन आ रहा है, इस बारे में हरियाणा प्रशासन ही जानकारी दे पाएगा।

और पढ़ें : फिल्म 'मातृ' का मकसद पैसा कमाना नही: रवीना टंडन

साक्षी की मां सुदेश मलिक ने बताया, 'शादी के इंतज़ाम में जुटे हुए हैं शादी में 7-8 तरह की मिठाइयां होंगी बाकी जो खाने के इंतज़ाम होते हैं, वो तो रहेंगे ही।' साक्षी की मां ने ये भी बताया कि राजनेता अभय चौटाला और दीपेंद्र हुड्डा भी विवाह समारोह में शामिल होंगे

स्थानीय पत्रकार मनोज ढाका के मुताबिक साक्षी की शादी रोहतक के पास बोहर गांव के नांदल में होगी

नांदल भवन में साक्षी मलिक खास तौर पर दिल्ली से मंगाई गई सिंड्रेला बग्घी से दुल्हन की पोशाक में स्टेज तक पहुंचेंगी। VVIP, दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदार और परिवार वालों और मीडिया के लिए अलग-अलग लांज बनाए जाएंगे। इस लांज की सजावट के लिए दिल्ली से डेकोरेटर्स को बुलाया गया है।

और पढ़ें : ऑस्कर विजेता एआर रहमान करेंगे श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का गाना कंपोज

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Virat Kohli Haryana Sakshi Malik Rohtak medal Rio Olympic bohra Satyawart Kadian sudesh malik bronze vijendra sehwag
      
Advertisment