नोवाक जोकोविच ने अपनी पूरी कोचिंग टीम को कहा अलविदा, इससे बेहतर परिणाम मिलेंगे

बीबीसी के मुताबिक जोकोविक की वेबसाइट पर जारी बयान में लिखा गया है, 'जोकोविक और कोच वाज्डा, फिटनेस कोच गेबहार्ड फिल ग्रीट्श्च और फीजियोथेरेपिस्ट मिलियान अमानोविक ने आम सहमति से लंबे समय से चली आ रही इस साझेदारी को खत्म कर दिया है।'

बीबीसी के मुताबिक जोकोविक की वेबसाइट पर जारी बयान में लिखा गया है, 'जोकोविक और कोच वाज्डा, फिटनेस कोच गेबहार्ड फिल ग्रीट्श्च और फीजियोथेरेपिस्ट मिलियान अमानोविक ने आम सहमति से लंबे समय से चली आ रही इस साझेदारी को खत्म कर दिया है।'

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
नोवाक जोकोविच ने अपनी पूरी कोचिंग टीम को कहा अलविदा, इससे बेहतर परिणाम मिलेंगे

सर्बिया के नोवाक जोकोविच

विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को अपनी पूरी कोचिंग टीम को अलविदा कह दिया। इस टीम में मारियान वाज्डा भी शामिल हैं, जो जोकोविच के साथ शुरू से जुड़े रहे हैं। 12 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले जोकोविक का मानना है कि इससे उन्हें बेहतर परिणाम मिलेंगे।

Advertisment

इससे पहले जोकोविच ने अपने कोच बोरिस बेकर का साथ छोड़ दिया था। वह मेड्रिड ओपन में अकेले ही उतरेंगे।

बीबीसी के मुताबिक जोकोविक की वेबसाइट पर जारी बयान में लिखा गया है, 'जोकोविक और कोच वाज्डा, फिटनेस कोच गेबहार्ड फिल ग्रीट्श्च और फीजियोथेरेपिस्ट मिलियान अमानोविक ने आम सहमति से लंबे समय से चली आ रही इस साझेदारी को खत्म कर दिया है।'

और पढ़ेंः बॉक्सिंग: शिव थापा और सुमित सांगवान एशियन चैम्पियनशिप के फाइनल में, ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगे विकास

जोकोविक ने कहा कि वह इन सभी के समर्थन और दोस्ती के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।

उन्होंने कहा, 'इन सभी के बिना मैं अपने करियर में उस मुकाम तक नहीं पहुंच सकता था जहां मैं इस समय हूं। लेकिन हम सभी का यह मानना था कि अब हमें बदलाव की जरूरत है।'

उन्होंने कहा, 'मेरा करियर लगभग हमेशा आगे बढ़ता रहा। मैं शीर्ष स्थान पर मजबूती से वापसी का रास्ता तलाश रहा हूं और मेरा बड़ा लक्ष्य है कि मैं कोर्ट पर जीत के रास्ते पर लौटूं।'

और पढ़ेंः अजलान शाह कप हॉकी: भारत खिताबी दौड़ से बाहर, मलेशिया ने हराया, ब्रॉन्ज के लिए न्यूजीलैंड से मुकाबला

जोकोविक ने पिछले साल नवंबर में ब्रिटेन के एंडी मरे के हाथों 122 सप्ताह तक बने रहने के बाद अपनी सर्वोच्च वरीयता गंवा दी थी।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Novak Djokovic coaching team
      
Advertisment