टेनिस: जोकोविक चौथी बार बने शंघाई मास्टर्स चैम्पियन

31 साल के जोकोविक ने अगस्त में सिनसिनाटी मास्टर्स का भी खिताब जीता था और अब वह सभी नौ मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

31 साल के जोकोविक ने अगस्त में सिनसिनाटी मास्टर्स का भी खिताब जीता था और अब वह सभी नौ मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
विंबलडन : नोवाक जोकोविच 9वीं बार पहुंचा सेमीफाइनल में

नोवाक जोकोविक (फाइल फोटो)

सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने अपना विजय अभियान बरकरार रखते हुए क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को हराकर रविवार को शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी सीड जोकोविक ने पुरुष एकल के फाइनल में 13वीं सीड कोरिक को एक घंटे 37 मिनट में 6-3, 6-4 से पराजित किया. जोकोविक का यह चौथा शंघाई मास्टर्स खिताब है. उन्होंने करियर का 72वां खिताब अपने नाम किया है.

Advertisment

मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे 14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविक का अगस्त में रोजर्स कप में हारने के बाद से यह लगाातार 18वीं जीत है. इस खिताबी जीत के बाद अब वह सोमवार को जारी होने वाले ताजा एटीपी रैंकिंग में रोजर फेडरर को लुढ़काकर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.

31 साल के जोकोविक ने अगस्त में सिनसिनाटी मास्टर्स का भी खिताब जीता था और अब वह सभी नौ मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Source : IANS

shanghai champion shanghai masters champion Novak Djokovic
Advertisment