टेनिस: नंबर एक एंडी मरे को हराकर नोवाक जोकोविच ने जीता कतर ओपन

विश्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे को मात देते हुए विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी जोकोविक ने कतर ओपन का खिताब अपने नाम किया।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
टेनिस: नंबर एक एंडी मरे को हराकर नोवाक जोकोविच ने जीता कतर ओपन

नोवाक जोकोविच ने जीता कतर ओपन

विश्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे को मात देते हुए विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी जोकोविक ने कतर ओपन का खिताब अपने नाम किया। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी जोकोविक से खिताबी मुकाबले में 6-3, 5-7, 6-4 से हारने के बावजूद मरे विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं।

Advertisment

दोनों खिलाड़ी साल के पहले ग्रैंडस्लैम यानि आस्ट्रेलियन ओपन में एक बार फिर खिताब के लिए जद्दोजहद करते देखेंगे। मैच के बाद मरे ने कहा,'इस मुकाबले में हार का सामना करना काफी मुश्किल है। यह टेनिस में हाई लेवल का खेल था। नए साल की शुरुआत अच्छी हुई है और मैं अगले कुछ सप्ताहों में शुरू होने वाले टूर्नामेंट का इंतजार कर रहा हूं'।

यह भी पढ़ें- ब्रिस्बेन इंटरनेशनल: सानिया मिर्जा ने जीता महिला युगल का खिताब लेकिन नंबर एक रैंकिंग गंवाई

जोकोविक ने कहा, 'सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत हासिल कर नए साल की शुरुआत करना सपने के सच होने जैसा है'। जोकोविक आस्ट्रेलियन ओपन खिताब के मौजूदा विजेता हैं। पिछले साल उन्होंने इसी टूर्नामेंट में एंडी मरे को हराकर छठी बार इस खिताब को जीता था।

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 3-0 से दी मात, एंडरसन के 94 रन की पारी की बदौलत जीती T20 सीरीज

Source : IANS

Andy Murray qatar open Novak Djokovic
      
Advertisment