निदाहास ट्रॉफी: आखिरी नॉकआउट मैच के लिए लौटे शाकिब

चोट के कारण काफी दिनों से मैदान से दूर चल रहे हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन निदाहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के आखिरी नॉकआउट मैच में बांग्लादेश टीम में लौट आए हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
निदाहास ट्रॉफी: आखिरी नॉकआउट मैच के लिए लौटे शाकिब

चोट के कारण काफी दिनों से मैदान से दूर चल रहे हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन निदाहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के आखिरी नॉकआउट मैच में बांग्लादेश टीम में लौट आए हैं।

Advertisment

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि शाकिब अपनी उंगली चोट से ठीक हो गए हैं और वह गुरुवार को कोलंबो पहुंच जाएंगे।

शाकिब के आने से बांग्लादेश को अहम मैच में मजबूती मिलेगी। आखिरी मैच बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों के लिए निर्णायक है। जो टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो फाइनल में भारत के खिलाफ खेलेगी। शाकिब इस मैच में टीम की कप्तानी करेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में महामुदुल्लाह अभी तक टीम के कप्तान थे।

शाकिब को जनवरी में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में चोट लग गई थी तब से वह मैदान से बाहर थे। इसी कारण वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) और निदास ट्रॉफी के पहले तीन मैचों में नहीं खेल सके थे।

और पढ़ें: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत जीते, सायना और प्रणीथ पहले राउंड में हारे

Source : IANS

INDIA srilanka Nidahas Trophy shakib-al-hasan Bangladesh
      
Advertisment