बैडमिंटन: प्रणॉय और सौरभ वर्मा न्यूजीलैंड ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में

टूर्नामेंट के चौथी वरीय प्रणॉय ने तीसरे दौर में हांगकांग के वेई नान को सीधे गेमों में 21-18, 21-19 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीनी ताइपे के खिलाड़ी लिन यु सेन से होगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
बैडमिंटन: प्रणॉय और सौरभ वर्मा न्यूजीलैंड ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में

एच एस प्रणॉय (फाइल फोटो)

एच. एस. प्रणॉय और सौरभ वर्मा ऑकलैंड में जारी न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। सौरभ और प्रणॉय ने गुरुवार को पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में खेले गए अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।

Advertisment

टूर्नामेंट के चौथी वरीय प्रणॉय ने तीसरे दौर में हांगकांग के वेई नान को सीधे गेमों में 21-18, 21-19 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीनी ताइपे के खिलाड़ी लिन यु सेन से होगा।

इसके अलावा, सौरभ ने हमवतन पारुपल्ली कश्यप को तीसरे दौर में मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सौरभ ने कश्यप को एक घंटे चार मिनट तक चले मैच में 21-18, 13-21, 21-16 से मात दी।

यह भी पढ़ें: विजेंदर सिंह की चीन के बॉक्सर को चेतावनी, 'जुल्पिकार बहुत बोल रहे हैं, मैं करूंगा उनका मुंह बंद'

Source : IANS

New zealand grand prix HS Prannoy badminton Saurabh Verma
      
Advertisment