रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक, चार राज्यों से जुड़े 20 एजेंडों पर चर्चा
जेनएआई मॉडल पर ग्लोबल एंड-यूजर खर्च 2025 तक 14.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा : रिपोर्ट
फैंस को उम्मीद, बुमराह की वापसी से भारत को मिलेगी मदद, टीम इंडिया जीतेगी तीसरा टेस्ट
सपा ने ‘जनसुरक्षा विधेयक’ का किया विरोध, अबू आजमी बोले- ये बिल एक साजिश
मुंबई: संजय राउत बोले, 'निकाय चुनाव में गठबंधन नहीं', नाना पटोले ने टिप्पणी से किया इनकार
'सीला' का नया मोशन पोस्टर आउट, एक्शन में दिखे हर्षवर्धन राणे
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से पहली तिमाही में बेहतर और मजबूत आय प्रदर्शन की उम्मीद : रिपोर्ट
Breaking News LIVE: बिहार वोटर लिस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनावई; लखनऊ में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
अबोहर में कारोबारी का मर्डर: मनजिंदर सिंह सिरसा ने उठाई सीबीआई जांच की मांग तो ‘आप’ नेता ने लगाए 'गंभीर आरोप'

एशियाई खेलों में भी स्वर्ण जीतने का लक्ष्य : नीरज चोपड़ा

भाला फेंक प्रतियोगिता में जीत हासिल करते हुए विश्व भर से सुर्खियां बटोर रहे भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा का लक्ष्य अब एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाना है।

भाला फेंक प्रतियोगिता में जीत हासिल करते हुए विश्व भर से सुर्खियां बटोर रहे भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा का लक्ष्य अब एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाना है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
एशियाई खेलों में भी स्वर्ण जीतने का लक्ष्य : नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा (फाइल फोटो)

भाला फेंक प्रतियोगिता में जीत हासिल करते हुए विश्व भर से सुर्खियां बटोर रहे भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा का लक्ष्य अब एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाना है।

Advertisment

फ्रांस में आयोजित सोटेविल एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीतकर नीरज एशियाई खेलों के लिए अपनी तैयारी की एक झलक पेश की है।

पानीपत निवासी नीरज ने सोटेविल-लेस-रोवेन में आयोजित इस स्पर्धा में 2012 के ओलम्पिक चैम्पियन केशोर्न वॉलकोट को पछाड़ते हुए सोने पर कब्जा जमाया। हालांकि, यह इस स्पर्धा में उनका पहला स्वर्ण पदक नहीं है।

नीरज ने भाला फेंक स्पर्धा में 85.17 मीटर की दूरी तय कर सोना अपने नाम किया। इस स्पर्धा में मोल्डोवा के एडरियान मारडारे ने 81.48 मीटर की दूरी तय कर रजत और लिथुआनिया के एडिस मेटुसेविसियस ने 79.31 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता।

उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया के जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू होने वाले एशियाई खेलों के लिए नीरज को भारत की एथलेटिक्स टीम में शामिल किया गया है।

ऐसे में एशियाई खेलों के बारे में नीरज ने कहा, 'मुझे एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है। हर खिलाड़ी की तरह मेरी कोशिश भी एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर है और मैं अपनी पूरी ताकत इस लक्ष्य को हासिल करने में झोंक दूंगा।'

फ्रांस में आयोजित स्पर्धा में लगाया गया 85.17 मीटर का निशाना नीरज का बेहतरीन निशाना नहीं था। उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में नीरज ने स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में 86.47 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पर निशाना साधा था।

भारत के 20 वर्षीय एथलीट नीरज ने इससे पहले आईएएएफ डायमंड लीग में भाला फेंक स्पर्धा में 87.43 मीटर की दूरी तय तक अपना नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

सोटेविल एथलेटिक्स मीट में अपने प्रदर्शन के बारे में नीरज ने कहा, "खेल में हर प्रतियोगिता एक जैसी नहीं होती। इसमें उतार-चढाव चलता रहता है। ऐसे में इस मीट में मेरा यह प्रदर्शन में बेहतरीन नहीं था। मुझे तो इस मीट में हिस्सा लेना था। मुख्य लक्ष्य अभी केवल एशियाई खेल हैं।"

साल 2016 में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज वर्तमान में जर्मनी के दिग्गज उवे हॉन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कर रहे हैं।

ऐसे में एशियाई खेलों से पहले अन्य किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बारे में पूछे जाने पर नीरज ने कहा कि उनके सामने अभी कोई प्रतियोगिता नहीं है और वह अपने कोच के अनुसार ही आगे बढ़ेंगे।

बकौल नीरज, 'अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। जैसे कोच मुझे कहेंगे, मैं वैसा ही करूंगा।'

और पढ़ें: भाला फेंक में भारत के नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

 

Source : IANS

Neeraj Chopra asian games
      
Advertisment