logo-image

ओलंपिक गोल्ड विजेता Neeraj Chopda को राष्ट्रपति ने पद्म श्री से नवाजा

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopda) ने जैवलिन ​थ्रो (Javelin Throw) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया था. नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने से विश्व में भारत (India) का नाम भी उंचा हुआ है.

Updated on: 28 Mar 2022, 06:31 PM

नई दिल्ली:

ओलंपिक (Olympics) गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने पद्म श्री पुरस्कार (Padma Shri Award) से सम्मानित किया है. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopda) ने जैवलिन ​थ्रो (Javelin Throw) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया था. नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने से विश्व में भारत (India) का नाम भी उंचा हुआ है. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopda) के नाम अवार्ड्स की झड़ी लग गई है. 

नीरज चोपड़ा  ने टोक्यो (Neeraj Chopda) ओलंपिक (Olympics)  में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने के बाद 14 एथलीटों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा मुकाम हासिल किया है. खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने से पहले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopda) की रैकिंग 16 थी. ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा (Javelin Throw Event) में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopda) ने रैंकिंग के मामले में दुनिया के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: ऐन मौके पर गुजरात टाइटंस ने बदली रणनीति, क्या होगा असर?

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopda) ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा (Javelin Throw Event) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता था. वह ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत (India) की तरफ से ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एथलीट हैं. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopda) ने 87.58 मीटर का थ्रो कर यह स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की.