Advertisment

कौन है नीरज चोपड़ा की गर्लफ्रेंड? पिता ने तो सीधे बता दी शादी की तारीख

Neeraj Chopra Marriage : नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनके पिता सतीक कुमार ने बेटे की शादी की तारीख बता दी है. तो आइए आपको बताते हैं कब करेंगे वह शादी...

author-image
Sonam Gupta
New Update
neeraj chopra marriage father revealed

neeraj chopra marriage father revealed( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Neeraj Chopra Marriage : वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा. 40 साल बाद इस टूर्नामेंट में किसी भारतीय ने गोल्ड जीता है. फाइनल मैच में नीरज ने 88.17 मीटर पर भाला फेंककर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसके बाद से हर तरफ बस नीरज चोपड़ा की ही बातें हो रही हैं. इसी बीच जब उनके पिता से गोल्डन बॉय की शादी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया की आखिर नेशनल क्रश बन चुके नीरज कब घोड़ी चढ़ेंगे...

नीरज चोपड़ा कब करेंगे शादी?

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. वहीं, उनके गांव खंडवा में तो इस जीत को त्यौहार की तरह मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर जब नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार से बेटे की शादी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब में कहा, '2024 के ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा की शादी के बारे में सोचा जाएगा. ये हमारे परिवार, हमारे गांव और पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक पल है. उनका गोल्ड मेडल देश के लिए एक खुशी का पल है. युवाओं को मेरा यही मैसेज है कि उन्हें अपने माता-पिता की बात सुननी चाहिए और माता-पिता को भी अपने बच्चों का हर काम में सपोर्ट करना चाहिए'

नीरज चोपड़ा की है गर्लफ्रेंड?

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा देखने में किसी हीरो से कम नहीं लगते हैं. ऐसे में उनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी पर लड़कियां फिदा हैं. जी हां, ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद तो वह लड़कियों के बीच नेशनल क्रश बन गए. ऐसे में अक्सर सवाल उठता है कि क्या नीरज चोपड़ा की गर्लफ्रेंड है? अगर है तो वो कौन है? लेकिन आपको जानकर शायद हैरानी हो, मगर अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सच तो यही है की Neeraj Chopra अब तक सिंगल हैं. जी हां, उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है. ऐसेमें ये कहना गलत नहीं होगा की नीरज अपनी फैमिली की पसंद की लड़की के साथ ही शादी करेंगे. 

ये भी पढ़ें : 19 सदस्यों की जॉइंट फैमिली में रहते हैं नीरज चोपड़ा, एक ही चूल्हे पर बनता है सबका खाना

Source : Sports Desk

neeraj chopra marriage Neeraj Chopra नीरज चोपड़ा नीरज चोपड़ा शादी पर अपडेट नीरज चोपड़ा गर्लफ्रेंड कब होगी नीरज चोपड़ा की शादी neeraj chopra marriage update neeraj chopra father told marriage date
Advertisment
Advertisment
Advertisment