Advertisment

Neeraj Chopra Final Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच? जानें फ्री में कहां देख सकते हैं LIVE

Neeraj Chopra Match Live Streaming: पेरिस ओलंपिक 2024 में आते ही नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिखाया और जेवलिन थ्रो के फाइनल में जगह पक्की कर ली.

author-image
Sonam Gupta
New Update
neeraj-chopra-paris

Neeraj Chopra Final Live Streaming

Advertisment

Neeraj Chopra Final Live Streaming: पेरिस ओलंपिक 2024 में आते ही नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिखाया और जेवलिन थ्रो के फाइनल में जगह पक्की कर ली. नीरज ने ग्रुप-बी क्वालीफिकेशन में बेहतरीन थ्रो के साथ फाइनल में पहुंचकर गोल्ड की उम्मीद को बरकरार रखा. आपको बता दें, ग्रुप-बी में शामिल नीरज ने पूरे जोश के साथ भाला फेंका, जो 89.34 मीटर दूर जाकर गिरा. 89.34 मीटर के थ्रो के साथ नीरज ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

नीरज ने टोक्यो ओलंप‍िक में थ्रो 87.58 दूरी पर फेंका था, ज‍िसकी बदौलत उनको गोल्ड मेडल म‍िला था. टोक्यो ओलंपिक 2024 में भारत को गोल्ड जिताने वाले नीरज पर अब सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप जेवलिन थ्रो का फाइनल मैच कितने बजे से खेला जाएगा और आप इसे कब, कहां देख सकते हैं...

कितने बजे खेला जाएगा फाइनल? (Neeraj Chopra Final Live Streaming)

पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा 8 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे शुरू होगा.

कहां देख सकेंगे लाइव मैच?

नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच भारत में टीवी पर प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के कई चैनलों पर देख सकते हैं.

फाइनल में कौन-कौन पहुंचा?

नीरज चोपड़ा के अलावा ग्रुप-बी से ग्रेनाडा के पूर्व विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (88.63 मीटर), कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट, पाकिस्तान के अरशद नदीम (86.59 मीटर), ब्राजील के लुईस मॉरीसियो डा सिल्वा (85.91 मीटर) और मालदोवा के एंड्रियन मारडेयर (84.13 मीटर) ने भी सीधे फाइनल में एंट्री कर ली है. 

फ्री में कहां देख सकते हैं LIVE?

पेरिस ओलंपिक 2024 में आप लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोसिनेमा पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा पल-पल की अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहिए.

ये भी पढ़ें : Vinesh Phogat Retirement: ओलंपिक विवाद के बाद विनेश फोगाट ने रेसलिंग से लिया संन्यास, लिखा- 'मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गई...'

today sports news in hindi Neeraj Chopra Neeraj Chopra Final Live Streaming Neeraj Chopra Final Match Live Streaming Latest Sports news in hindi other sports news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment