खेल की दुनिया में इन दिनों भारतीय महिलाओं का बोलबाला है। कुछ दिन पहले ही जिमनास्टिक में अरुणा रेड्डी विश्व चैंपियन बनी तो अब महिला रेसलर नवजोत कौर ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
नवजोत इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला रेसलर हैं।
Congratulations Navjot Kaur on becoming the 1st Indian woman to clinch a Gold medal at the Senior Asian Wrestling Championship.
The year has begun on a great note for Indian sports. Here's to many more record breaking performances. Go Indiaaaa ✌🏻🇮🇳 pic.twitter.com/fJXRFGHMsa
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) March 2, 2018
फाइनल मुकाबले में नवजोत ने फ्रीस्टाइल रेसलिंग में 65 किलोग्राम की कैटेगरी की फाइनल बाउट में जापान की मिया इमाई को 9-1 से पटखनी दी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसी मुकाबले में रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम की केटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। आपको बता दे यह टूर्नामेंट किर्गिस्तान में खेला जा रहा था।
Source : News Nation Bureau