राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में सुधीर सक्सेना ने जीता गोल्ड मेडल, आंध्र प्रदेश के पॉल डिक्शन को दी मात

राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग फेडरेशन कप में दिल्ली के सुधीर सक्सेना ने 90 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।

राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग फेडरेशन कप में दिल्ली के सुधीर सक्सेना ने 90 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में सुधीर सक्सेना ने जीता गोल्ड मेडल, आंध्र प्रदेश के पॉल डिक्शन को दी मात

सुधीर सक्सेना ने जीता स्वर्ण पदक (फोटो- न्यूज स्टेट)

राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग फेडरेशन कप में दिल्ली के सुधीर सक्सेना ने 90 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। सुधीर ने तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में आंध्र प्रदेश के पॉल डिक्शन को मात देकर गोल्ड पर अपना कब्जा किया।

Advertisment

जीत के बाद सुधीर ने कहा, 'पदक जीतना हमेशा अच्छा होता है और यदि वह स्वर्ण के रूप में हो तो बात ही अलग होती है।'

उन्होंने यह भी कहा कि अभी मैंने दिल्ली के लिए पदक जीता है, लेकिन यदि सरकार ने सहायता की तो मैं आगे आने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और कड़ी मेहनत करूंगा और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतूंगा।

वहीं इस जीत पर खुशी जताते हुए सुधीर के कोच हर्ष दहिया और दिल्ली किक बॉक्सिंग उपाध्यक्ष वसीम अहमद ने उन्हें बधाई।

और पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दो आदिवासी छात्रों ने दिल्ली आईआईटी में पाया प्रवेश

Source : News Nation Bureau

New Delhi Gold Medal Boxing Nationla kick boxing championship Sudhir Saxena
Advertisment