नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का ब्लॉकबस्टर फाइनल, पीवी सिंधु और सायना नेहवाल के बीच मुकाबला

नागपुर में जारी इस 82वें नेशनल चैम्पियनशिप के पुरुष एकल के फाइनल में 2013 के विजेता किदांबी श्रीकांत दूसरे वरीय एच.एस प्रणॉय से भिड़ेंगे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का ब्लॉकबस्टर फाइनल, पीवी सिंधु और सायना नेहवाल के बीच मुकाबला

सायना नेहवाल Vs पीवी सिंधु

नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में बुधवार को लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता और रियो ओलंपिक की सिल्वर गर्ल पीवी सिंधु आमने-सामने होंगी। 

Advertisment

वहीं, नागपुर में जारी इस 82वें नेशनल चैम्पियनशिप के पुरुष एकल के फाइनल में 2013 के विजेता किदांबी श्रीकांत दूसरे वरीय एच.एस प्रणॉय से भिड़ेंगे।

बहरहाल, सिंधु ने बेहद रोमांचक सेमीफाइनल में मंगलवार को दक्षिण एशियाई खेलों की चैम्पियन रुतविका शिवानी गडे को मात दी। शिवानी ने 2016 की शुरुआत में दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में सिंधु को मात दी थी और इस बार भी लग रहा था कि इतिहास खुद को दोहरा सकता है।

शिवानी ने अपने आक्रामक खेल से लगातार सिंधु को परेशानी में रखा और पहला गेम 21-17 से जीता। हालांकि, इसके बाद विश्व की नंबर दो खिलाड़ी सिंधु लय में लौटीं और 50 मिनट में 17-21, 21-15, 21-11 से मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर T20 सीरीज पर किया कब्जा

दूसरी ओर 2006 और 2007 की चैम्पियन सायना नेहवाल ने सेमीफाइनल में अनुरा प्रभुदेसाई को 21-11, 21-10 से हराया।

दूसरी ओर, पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में किदांबी श्रीकांत ने पूर्व जूनियर वर्ल्ड नंबर-1 लक्ष्य सेन को 21-16, 21-18 से हराया। जबकि एस.एस प्रणॉय ने सुभंकर डे को 21-14, 21-17 से हराया।

यह भी पढ़ें: कुम्बले ने कहा- भारतीय क्रिकेट में 'क्रांतिकारी' बदलाव लेकर आया 2001 का कोलकाता टेस्ट

Source : News Nation Bureau

Saina Nehwal national badminton championship PV Sindhu
      
Advertisment