कलमाड़ी और चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाए जाने पर आईओए के उपाध्यक्ष बत्रा ने दिया इस्तीफा

आईओए द्वारा सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उपाध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने इस्तीफा दे दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कलमाड़ी और चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाए जाने पर आईओए के उपाध्यक्ष बत्रा ने दिया इस्तीफा

नरेंद्र बत्रा (फाइल फोटो)

भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) द्वारा घोटालों के आरोपी सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आईओए के उपाध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने इस्तीफा दे दिया।

Advertisment

इससे पहले बूधवार को बत्रा ने कहा था, 'मैं जल्द ही आईओए का साथ छोड़ सकता हूं क्योंकि मेरा एक ऐसे संस्थान के साथ जुड़े रहने का कोई मतलब नहीं है, जहां सही प्रशासन नहीं है।'

हाल ही में अतंर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए बत्रा ने कहा कि कलमाड़ी और चौटाला को अपने पद से खुद ही हट जाना चाहिए।

बत्रा ने हाल ही में जूनियर हॉकी विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम से अलग संवाददाताओं से कहा, 'कलमाड़ी और चौटाला को तब तक अपने पद नहीं स्वीकार करने चाहिए जब तक वह निर्दोष साबित नहीं हो जाते।'

इसे भी पढ़ेंः खेल मंत्रालय ने आईओए के खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस

कलमाड़ी पर 2010 में दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार के आरोप हैं। वह 15 साल आईओए के अध्यक्ष भी रहे हैं। चौटाला पर भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Source : News Nation Bureau

Abhay Chautala Suresh Kalmadi IOA Narinder Batra
      
Advertisment