नजम सेठी संभालेंगे अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान, शहरयार खान की ली जगह

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के चेयरमैन सेठी को यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
नजम सेठी संभालेंगे अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान, शहरयार खान की ली जगह

नजम सेठी (फाइल फोटो)

नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के चेयरमैन सेठी को यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

Advertisment

वह बोर्ड अध्यक्ष पद पर शहरयार खान की जगह लेंगे और उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। इससे पहले 2013-14 में भी पीसीबी के चेयरमैन रहे सेठी ने अध्यक्ष चुनने के लिए बोर्ड के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि अब बोर्ड की अगली चुनौती पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पुनर्जिवित करने की है।

सेठी को बधाई देते हुए शहरयार खान ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन में पाकिस्तान क्रिकेट नई ऊंचाइयां हासिल करेगा और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पाकिस्तान का अलगाव खत्म होगा।'

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन: सिंधु, सायना वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में, पहले दौर में मिला बाई

Source : IANS

Pakistan Cricket Board Najam Sethi PCB
      
Advertisment