पर्वतारोही उली स्टेक की माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने के दौरान हुई मौत

उली स्टेक को स्विस मशीन के रूप में भी जाना जाता है। वह इससे पहले एवरेस्ट पर बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के चढ़ने में कामयाब हुए थे। स्टेक इस बार एक नए रास्ते से एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
पर्वतारोही उली स्टेक की माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने के दौरान हुई मौत

पर्वतारोही उली स्टेक

विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माऊंट एवरेस्ट की चढ़ाई की तैयारियों के दौरान नेपाल के एवरेस्ट क्षेत्र में स्विट्जरलैंड के जाने-माने पर्वतारोही उली स्टेक की मौत हो गई। वह इससे पहले दो बार साल 2012 और 2015 में भी एवरेस्ट पर चढ़ चुके हैं।

Advertisment

उली स्टेक को स्विस मशीन के रूप में भी जाना जाता है। वह इससे पहले एवरेस्ट पर बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के चढ़ने में कामयाब हुए थे। स्टेक इस बार एक नए रास्ते से एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ।

और पढ़ेंः IPL 2017 MI Vs RCB:मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होगा मैच

रविवार को जब उनकी मौत हुई तो वो अकेले चढ़ाई कर रहे थे। माना जा रहा है कि उनके अधिक ठंड के कारण उनके पार्टनर उनके साथ नहीं थे। स्टैक वेस्ट रिज की ओर से पर्वत पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इस रास्ते को सफल चढ़ाई की बजाय मौतों के लिए जाना जाता है।

एवरेस्ट के नज़दीक माउंट नपसे के पास उनका शव कुछ अन्य पर्वतारोहियों ने देखा। स्टेक के पार्थिव शरीर को एवरेस्ट से निकालकर हेलिकॉप्टर की मदद से काठमांडू लाया गया।

40 वर्षीय पर्वतारोही उली स्टेक की एवरेस्ट क्षेत्र के कम ऊंचाई वाले छोटे शिखर माऊंट नुप्त्से से फिसलने से मौत हो गई। स्टेक वेस्ट रिज मार्ग के जरिए एवरेस्ट पर चढ़ने की तैयारी में थे। वह मई में विश्व की चौथी सबसे ऊंची चोटी लाओत्से तक चढ़ाई करने वाले थे जिसकी उंचाई 8,516 मीटर (समुद्र तल से 27,940 फीट ऊपर) है।

IPL 10 से जुड़े रहने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Mount Everest Mountaineer Uli Steak
      
Advertisment