टेनिस: रोहन बोपन्ना और कुएवास मोंटे की जोड़ी कार्लो मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंची

सेमीफाइनल में बोपन्ना-कुएवास की जोड़ी का सामना पोलैंड के रोमैन अर्नेडो और फ्रांस के ह्यूगो न्यास की जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के जैमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की जोड़ी को 6-2, 6-7, 10-3 से हराया है।

सेमीफाइनल में बोपन्ना-कुएवास की जोड़ी का सामना पोलैंड के रोमैन अर्नेडो और फ्रांस के ह्यूगो न्यास की जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के जैमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की जोड़ी को 6-2, 6-7, 10-3 से हराया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
टेनिस: रोहन बोपन्ना और कुएवास मोंटे की जोड़ी कार्लो मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंची

रोहन बोपन्ना (फाइल फोटो)

भारत के शीर्ष पुरुष युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उरुग्वे के उनके जोड़ीदार पाब्लो कुएवास ने कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Advertisment

बोपन्ना और कुएवास की जोड़ी ने फिनलैंड के हेनरी कोंटीनेन और आस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में मात दी।

बोपन्ना-कुएवास की जोड़ी ने शुक्रवार रात हुए मैच में हेनरी और पीयर्स की जोड़ी को 3-6, 6-3, 13-11 से मात दी। यह मुकाबला एक घंटे 12 मिनट तक चला।

सेमीफाइनल में बोपन्ना-कुएवास की जोड़ी का सामना पोलैंड के रोमैन अर्नेडो और फ्रांस के ह्यूगो न्यास की जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के जैमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की जोड़ी को 6-2, 6-7, 10-3 से हराया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: ...तो विराट कोहली और धोनी पर गाना गाएंगे 'चैंपियन' फेम ड्वेन ब्रावो?

Source : IANS

Rohan Bopanna Tennis
Advertisment