टेनिस: रोहन बोपन्ना और कुएवास की जोड़ी ने जीता मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब

बोपन्ना-कुएवास ने मार्क और फेलिसियानो लोपेज की जोड़ी को एक घंटे 14 मिनट तक चले मैच में 6-3, 3-6, 10-4 से मात दी।

बोपन्ना-कुएवास ने मार्क और फेलिसियानो लोपेज की जोड़ी को एक घंटे 14 मिनट तक चले मैच में 6-3, 3-6, 10-4 से मात दी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
टेनिस: रोहन बोपन्ना और कुएवास की जोड़ी ने जीता मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब

भारत के रोहन बोपन्ना ने उरुग्वे के अपने जोड़ीदार पाब्लो कुएवास के साथ मोंटे रविवार को कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में बोपन्ना-कुएवास की जोड़ी ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी को मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

Advertisment

बोपन्ना-कुएवास ने मार्क और फेलिसियानो को एक घंटे 14 मिनट में 6-3, 3-6, 10-4 से मात दी। इसी वर्ष जोड़ी बनाने वाले बोपन्ना-कुएवास का यह पहला खिताब है।

बोपन्ना-कुएवास ने शानदार शुरुआत की और चौथे गेम में अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस ब्रेक करके 3-1 की बढ़त बना ली।

इसके बाद हालांकि मार्क और फेलिसियानो ने जोरदार वापसी की और बोपन्ना-कुएवास की मुश्किलें बढ़ाते नजर आए लेकिन इसके बाद भारतीय-उरुग्वे की जोड़ी ने अंतिम गेम के साथ सेट अपने नाम किया।

दूसरे सेट में मार्क और फेलिसियानो ने अच्छा खेल दिखाया और यह सेट अपने नाम किया और मैच को टाईब्रेकर तक ले गए।

टाईब्रेकर में बोपन्ना-कुएवास बेहतर स्थिति में नजर आए। एक समय इन्होंने 6-0 की बढ़त ले ली थी लेकिन मार्क और फेलिसियानो ने वापसी करते हुए स्कोर 8-4 कर दिया लेकिन बोपन्ना-कुएवास ने अगले दो अंक लेते हुए मैच अपने नाम किया।

Source : IANS

pablo cuevas win monte carlo masters Rohan Bopanna
Advertisment