Advertisment

राज्य का सिर ऊंचा करना है 'मिनर्वा पंजाब' का लक्ष्य

आई-लीग के 2010-11 सत्र के बाद से टूर्नामेंट से जेसीटी एफसी क्लब के हटने के बाद मिनर्वा आई-लीग में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली टीम होगी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
राज्य का सिर ऊंचा करना है 'मिनर्वा पंजाब' का लक्ष्य

प्रतीकात्मक चित्र।

Advertisment

देश के आधिकारिक फुटबाल लीग टूर्नामेंट आई-लीग की नव गठित फ्रेंचाइजी मिनर्वा पंजाब एफसी के मालिक रंजीत बजाज का कहना है कि टूर्नामेंट में पदार्पण के साथ उनकी असली चुनौती अपने राज्य का सिर ऊंचा रखना होगा। आई-लीग के 2010-11 सत्र के बाद से टूर्नामेंट से जेसीटी एफसी क्लब के हटने के बाद मिनर्वा आई-लीग में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली टीम होगी।

ये भी पढ़ें, जानिए, इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर के बारे में पांच बड़ी बातें

आईलीग की आधिकारिक वेबसाइट पर रंजीत के हवाले से कहा गया है, 'पंजाब के फुटबाल प्रेमियों के पास अब अपना समर्थन जाहिर करने के लिए एक अपनी टीम है और इसे लेकर वह बेहद रोमांचित हैं। हमारे सोशल अकाउंट पर समर्थकों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वे हमें शुभकामनाएं दे रहे हैं, कीमती सुझाव दे रहे हैं और उनकी हमसे काफी उम्मीदें हैं।'

रंजीत ने कहा, 'हमसे उनकी काफी उम्मीदें हैं और वे हमसे कह रहे हैं कि यूरोपीय क्लबों की तरह पेशेवर क्लब बनाइये और पंजाब का सिर ऊंचा करिए'। हमारी टीम में कुछ पंजाबी खिलाड़ी हैं और प्रशंसकों के लिए यह खास मायने रखता है। इससे अच्छा प्रदर्शन करने का जितना दबाव बनता है उससे कहीं अधिक खुद में अच्छा प्रदर्शन करने की दृढ़ता आती है।'

ये भी पढ़ें,  तिहरा शतक ठोंक कर करूण नायर ने खत्म किया सहवाग का 'अकेलापन'

जब उनसे पूछा गया कि लीग मैचों के दौरान स्टेडियम तक अधिक से अधिक संख्या में दर्शकों को लाने के लिए वह क्या तरीके आजमाएंग, तो उन्होंने कहा, '70 और 80 के दशक में लीडर्स क्लब और पंजाब पुलिस जैसे बड़े-बड़े क्लबों को दर्शकों का भारी समर्थन मिलता था और हम उन्हीं दिनों को फिर दोहराने की कोशिश करेंगे।'

Source : IANS

I League Minerva Punjab
Advertisment
Advertisment
Advertisment