अर्जेटीना के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर वॉल्टर मोंटिलो शानडोंग लुनेंग क्लब से रियो डी जनेरियो के फुटबाल क्लब बोटाफोगो जाने के लिए तैयार हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोंटिलो ने अपने ट्विटर पर पुर्तगाली भाषा में संकेत दिया कि करार होना तय है। उन्होंने लिखा, 'लगभग पहुंचने के करीब'।
ब्राजील के समाचार पोर्टल 'यूओएल' की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेटीना के पूर्व 32 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को जो करार दिया गया है, उसमें उनका मासिक मेहनताना 120,000 डॉलर है।
अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के लिए छह मुकाबले खेल चुके मोंटिलो 2014 में शानडोंग लुनेंग क्लब में शामिल हुए थे। वह 2016 में चीनी सुपर लीग क्लब के लिए 34 मुकाबले खेल चुके हैं और इनमें उन्होंने 13 गोल दागे हैं।
Source : IANS