तीन साल पहले एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए सात बार विश्व चैंपियन रहे जर्मनी के फार्मूला वन रेसर माइकल शूमाकर की सेहत में सुधार की खबरें आई हैं। फेरारी के पूर्व तकनीकी प्रमुख रॉस ब्राउन ने कहा है कि शूमाकर की सेहत में पहले से काफी सुधार आया है।
अस्पताल से बाहर आने के बाद से ही शूमाकर का स्विटजरलैंड में उनके घर पर इलाज चल रहा है।
47 साल के शूमाकर की सेहत को लेकर ब्राउन ने कहा, शूमाकर के परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज दिलाने का फैसला किया है और मैं इसकी कद्र करता हूं। उनकी सेहत में बहुत अच्छा सुधार आया है और हम हर रोज और बेहतर परिणामों के लिए दुआ कर रहे हैं।
ब्राउन ने कहा, शूमाकर की सेहत को लेकर बहुत अधिक अटकलें लगाई जाती रही हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी तबीयत जल्द ठीक हो जाएं।
शूमाकर को तीन साल पहले फ्रेंच एल्प्स में बेटे के साथ स्की के दौरान सिर में गंभीर चोटें लगी थीं।
Source : News Nation Bureau