logo-image
लोकसभा चुनाव

टेनिस : उलटफेर कर इसनेर ने पहली बार जीता मियामी ओपन खिताब

अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन इस्नर ने उलटफेर करते हुए करियर का पहला मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट खिताब अपने नाम किया।

Updated on: 02 Apr 2018, 01:22 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन इस्नर ने उलटफेर करते हुए करियर का पहला मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट खिताब अपने नाम किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में इसनेर ने वर्ल्ड नम्बर-4 एलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात दी।

इस्नर ने जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी ज्वेरेव को फाइनल मैच में 6-7 (4-7), 6-4, 6-4 से मात देकर खिताबी जीत हासिल करने के साथ ही विश्व रैंकिंग में शीर्ष-10 खिलाड़ियों में अपनी जगह बना ली है।

अपनी खिताबी जीत के बाद इस्नर ने कहा, 'मैंने इस बारे में सोचा भी नहीं था। मैं काफी खराब खेल रहा था। मैंने तीन सेट में अपना पहला मैच जीता। टेनिस का खेल ऐसा ही होता है। एक खिताब जीतने से आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है।'

और पढ़ें: CWG 2018: सिंधु, साइना श्रीकांत और प्रणय है भारत के 'गोल्डन' प्लेयर्स