इसी महीने खत्म हुए ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के तीन मैचों की मैच-फिक्सिंग की आशंकाओं के चलते जांच की जाएगी। यह जांच टेनिस इंटीग्रिटी युनिट (टीआईयू) करेगी।
इस जांच के घेरे में फ्रेंच ओपन का एक मैच भी है। विंबलडन के जिन मैचों की जांच होनी है उसमें दो मैच क्वालीफाइंग टूर्नामेंट और एक मुख्य ड्रॉ का मैच है। इसमें असमान्य सट्टेबाजी होने का शक जताया जा रहा है।
टीआईयू ने कहा कि अप्रैल से जून, 2017 तक उसे इस प्रकार के 53 मामलों की चेतावनी मिली है। इसमें तीन एटीपी और एक डब्ल्यूटीए टूर का मैच शामिल है।
इस साल की पहली छमाही में टीआईयू को मैच फिक्सिंग के 83 मामलों की चेतावनी मिली है। इससे पहले, 2016 की पहली छमाही में भी इस प्रकार के 38 मामलों की चेतावनी मिली थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचे प्रणॉय और कश्यप
Source : IANS