विंबलडन और फ्रेंच ओपन पर मैच फिक्सिंग का साया, इस साल हुए चार मैचों की होगी जांच

इस जांच के घेरे में फ्रेंच ओपन का एक मैच भी है। विंबलडन के जिन मैचों की जांच होनी है उसमें दो मैच क्वालीफाइंग टूर्नामेंट और एक मुख्य ड्रॉ का मैच है।

इस जांच के घेरे में फ्रेंच ओपन का एक मैच भी है। विंबलडन के जिन मैचों की जांच होनी है उसमें दो मैच क्वालीफाइंग टूर्नामेंट और एक मुख्य ड्रॉ का मैच है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
विंबलडन और फ्रेंच ओपन पर मैच फिक्सिंग का साया, इस साल हुए चार मैचों की होगी जांच

रोजर फेडरर (फाइल फोटो)

इसी महीने खत्म हुए ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के तीन मैचों की मैच-फिक्सिंग की आशंकाओं के चलते जांच की जाएगी। यह जांच टेनिस इंटीग्रिटी युनिट (टीआईयू) करेगी।

Advertisment

इस जांच के घेरे में फ्रेंच ओपन का एक मैच भी है। विंबलडन के जिन मैचों की जांच होनी है उसमें दो मैच क्वालीफाइंग टूर्नामेंट और एक मुख्य ड्रॉ का मैच है। इसमें असमान्य सट्टेबाजी होने का शक जताया जा रहा है।

टीआईयू ने कहा कि अप्रैल से जून, 2017 तक उसे इस प्रकार के 53 मामलों की चेतावनी मिली है। इसमें तीन एटीपी और एक डब्ल्यूटीए टूर का मैच शामिल है।

इस साल की पहली छमाही में टीआईयू को मैच फिक्सिंग के 83 मामलों की चेतावनी मिली है। इससे पहले, 2016 की पहली छमाही में भी इस प्रकार के 38 मामलों की चेतावनी मिली थी।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचे प्रणॉय और कश्यप

Source : IANS

Tennis Wimbledon French Open
      
Advertisment