मुक्केबाजी : एमसी मैरी कॉम और सीमा पूनिया ने जीता रजत पदक

भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और सीमा पूनिया को 69वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इन दोनो को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मुक्केबाजी : एमसी मैरी कॉम और सीमा पूनिया ने जीता रजत पदक

भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और सीमा पूनिया को 69वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इन दोनो को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

Advertisment

लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली और पांच बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम को 48 किलोग्राम वर्ग में बुल्गारिया की सेवदा एसेनोवा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जबकि सीमा को 89 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में रूस की एना इवानोवा ने मात दी।

यूरोप के सबसे पुराने मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में से एक इस टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों भारतीय मुक्केबाज अंक के आधार पर हारीं।

यह टूर्नामेंट राजस्थान की 27 वर्षीय मुक्केबाज सीमा पूनिया के लिए बहुत खास रहा, जिन्होंने चार महीने पहले एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था।

कुल मिलाकर यह टूर्नामेंट भारतीय महिलाओं के लिए सफल रहा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में दो रजत और चार कांस्य पदक जीते।

और पढ़ें: जिनपिंग बन सकते हैं तीसरी बार राष्ट्रपति, चीन बदलेगा संविधान

सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद लैशराम सरिता देवी (60 किलोग्राम), मीनाकुमारी देवी मैसनाम (54 किलोग्राम), भाग्यबती कछारी (81 किलोग्राम) और स्वीटी बोरा (75 किलोग्राम) ने कांस्य पदक जीता।

टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग मे भारतीय चुनौती अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। अमित फंगल (49 किलोग्राम), गौरव सोलंकी (52 किलोग्राम) और विकास कृष्ण यादव (75 किलोग्राम) फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक की उम्मीद लेकर उतरेंगे।

और पढ़ें: उत्तर कोरिया के 28 कंपनियों पर अमेरिका ने लगाया बैन, चीन को भी नहीं छोड़ा 

Source : IANS

memorial boxing Mary Kom seema punia
      
Advertisment