Advertisment

टेनिस: मारिन सिलिक ने अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में किया प्रवेश, डेविड फेरर बाहर

क्रोएशिया के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक ने अपना अच्छा प्रयास जारी रखते हुए साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
टेनिस: मारिन सिलिक ने अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में किया प्रवेश, डेविड फेरर बाहर

मारिन सिलिक

Advertisment

क्रोएशिया के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक ने अपना अच्छा प्रयास जारी रखते हुए साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा, स्पेन के टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर को हार का सामना कर बाहर होना पड़ा।

पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में सोमवार रात खेले गए मुकाबले में सिलिक ने अमेरिका के टेनीस सैंडग्रेन को मात दी।

सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त सिलिक के लिए सैंडग्रेन को मात देना आसान नहीं था। दो घंटे 47 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिलिक ने सैंडग्रेन को 6-4 6-3 3-6 6-3 से मात दी।

फेरर को मिखेल कुकुशकिन ने टूनार्मेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। पहले दौर में फेरर को मिखेल ने 6-4, 3-6, 2-6, 1-6 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

इसके अलावा, जो विलफ्रेड ने रोमानिया के मॉरियस कोपिल को 6-3, 6-3, 6-4 से मात देकर और अमेरिका के जोन इसनेर ने फ्रांस के पिएरे हुगेस हर्बर्ट को 6-1, 6-3, 4-6, 6-3 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

और पढ़ेंः वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिपः गौरव बिधूड़ी ने माइकोला को हराकर पहुंचे क्वार्टर फाइनल में, शिव थापा बाहर

Source : IANS

Marin Cilic us open tennis tournament david ferar
Advertisment
Advertisment
Advertisment