Advertisment

मारिया शारापोवा विंबलडन-2017 में नहीं लेंगी हिस्सा, 3 जुलाई से शुरू हो रहा है ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट

शारापोवा ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'रोम में जो चोट लगी थी उसके अतिरिक्त स्कैन के बाद पता चला है कि उसके कारण मैं नहीं खेल पाऊंगी और ग्रास कोर्ट पर होने वाले टूर्नामेंट से बाहर रहूंगी।'

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
मारिया शारापोवा विंबलडन-2017 में नहीं लेंगी हिस्सा, 3 जुलाई से शुरू हो रहा है ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट

मारिया शारापोवा

Advertisment

रूस की स्टार महिला खिलाड़ी मारिया शारापोवा 3 जुलाई से शुरू हो रहे विंबलडन में हिस्सा नहीं लेंगी।

शारापोवा के मुताबिक वह जांघ में चोट के कारण साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। इससे पहले शारापोवा ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) के टूर्नामेंट बर्मिघम ओपन से भी अपना नाम वापस ले लिया था।

शारापोवा ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'रोम में जो चोट लगी थी उसके अतिरिक्त स्कैन के बाद पता चला है कि उसके कारण मैं नहीं खेल पाऊंगी और ग्रास कोर्ट पर होने वाले टूर्नामेंट से बाहर रहूंगी।'

उन्होंने कहा, 'मैं एलटीए का मेरी वापसी के बाद दिए गए समर्थन और बर्मिघम में मिले वाइल्ड कार्ड के लिए आभारी हूं।'

यह भी पढ़ें: विंबलडन चैंपियनशिप को निशाना बनाना चाहता था लंदन हमले का मास्टरमाइंड

उन्होंने कहा, 'मैं अगले साल आपसे मिलूंगी। मैं अपनी चोट से उभरने के लिए काम करूंगी। मेरा अगला टूर्नामेंट स्टेनफोर्ड होगा।' स्टेनफोर्ड टूर्नामेंट 31 जुलाई से छह अगस्त तक खेला जाएगा। शारापोवा रोम में मिरजाना लुसिस बारोनी के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गई थीं।

शारापोवा ने हाल ही में डोपिंग की 15 महीनों की सजा काटने के बाद कोर्ट पर वापसी की थी।

यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने बताया अजीब नुस्खा, छुट्टी के दिन अगर काम करना हो तो कैसे भगाए अपनी नींद?

Source : IANS

Maria Sharapova
Advertisment
Advertisment
Advertisment