फ्रेंच ओपन के लिए 16 मई को होगा शारापोवा के नाम पर फैसला

पूर्व शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को इस वर्ष होने वाले अगले मेजर टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिए जाने पर अंतिम फैसला 16 मई को लिया जाएगा।

पूर्व शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को इस वर्ष होने वाले अगले मेजर टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिए जाने पर अंतिम फैसला 16 मई को लिया जाएगा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन के लिए 16 मई को होगा शारापोवा के नाम पर फैसला

फ्रेंच ओपन के लिए 16 मई को होगा शारापोवा के नाम पर फैसला

पूर्व शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को इस वर्ष होने वाले अगले मेजर टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिए जाने पर अंतिम फैसला 16 मई को लिया जाएगा।

Advertisment

प्रतिबंधित दवा 'मेल्डोनियम' के सेवन की दोषी पाई गईं शारापोवा 15 माह का प्रतिबंध पूरा कर बुधवार को पोर्शे ग्रां.प्री से टेनिस कोर्ट में वापसी कर रही हैं। दो बार फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुकीं शारापोवा को पोर्शे ग्रां.प्री में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है, जिसे लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस टेनिस महासंघ के अध्यक्ष बर्नाड गिउडिसेली ने कहा है कि फेसबुक पर इसकी घोषणा से पहले वह शारापोवा से मुलाकात करेंगे।

और पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, विराट कोहली ने कहा- हमेशा मेरे हीरो रहेंगे

फ्रेंच ओपन की शुरुआत 28 मई से हो रही है। अध्यक्ष गिउडिसेली ने कहा कि वह शारापोवा के वाइल्ड कार्ड प्रवेश पर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के निदेशक गाए फोरगेट से 15 मई को बात करेंगे। गिउडिसेली ने कहा, 'यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों से बड़ा है।'

उल्लेखनीय है कि इस बार फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि को 12 प्रतिशत बढ़ाकर 3.6 करोड़ यूरो (3.05 पाउंड) कर दिया गया है।

और पढ़ें: Birthday Special: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड, आप भी पढ़ें

HIGHLIGHTS

  • Input IANS
  • फ्रेंच ओपन के लिए 16 मई को होगा शारापोवा के नाम पर फैसला 

Source : News Nation Bureau

French Open Maria Sharapova Dope Case
Advertisment