Advertisment

कंधे की चोट के कारण सीजन का जल्द समापन करेंगी शारापोवा

रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा का कहना है कि वह 2018 सीजन का समापन जल्द ही कर देंगी.

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
कंधे की चोट के कारण सीजन का जल्द समापन करेंगी शारापोवा

मारिया शारापोवा पाइल फोटो)

Advertisment

रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा का कहना है कि वह 2018 सीजन का समापन जल्द ही कर देंगी. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, शारापोवा कंधे की चोट से उबर रही हैं और इस कारण वह अपने इस सीजन का समापन जल्द कर रही हैं.

शारापोवा ने इस क्रम में चीन ओपन, तिआनजिन ओपन और मॉस्को में क्रेमलिन कप टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. वह तिआनजिन ओपन की मौजूदा विजेता हैं.

डब्ल्यूटीए की वेबसाइट को दिए बयान में शारापोवा ने कहा, "मुझे इन टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा न करने का दुख होगा. हालांकि, आगामी सप्ताहों में पूरी तरह से ठीक होने के लिए पूरी तरह से आराम की जरूरत है."

और पढ़ेंः बैडमिंटन: चीन ओपन के पहले दौर में हारे प्रणॉय, हांगकांग के एंगस ने दी मात

डब्ल्यूटीए का कहना है कि शारापोवा अपने 2019 सीजन की शुरुआत 31 दिसम्बर से शुरू होने वाले शेनझेन ओपन टूर्नामेंट से कर सकती हैं.

Source : IANS

Tennis Maria Sharapova shoulder injury recovery
Advertisment
Advertisment
Advertisment