ऑस्ट्रेलियन ओपन : मारिया शारापोवा दूसरे दौर में पहुंची

रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। मंगलवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में शारापोवा ने जर्मनी की तातजाना मारिया को मात दी।

रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। मंगलवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में शारापोवा ने जर्मनी की तातजाना मारिया को मात दी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलियन ओपन : मारिया शारापोवा दूसरे दौर में पहुंची

रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। मंगलवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में शारापोवा ने जर्मनी की तातजाना मारिया को मात दी।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शारापोवा ने मारिया को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराया। रूस की सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी ने 2016 के बाद से पहली बार इस टूर्नामेंट में वापसी की है।

मैच के बाद एक बयान में शारापोवा ने कहा, 'मैं जानती हूं कि मैं किस स्तर का मैच खेल सकती हूं और किस तरह का टेनिस दिखा सकती हूं।'

शारापोवा ने कहा, 'हालांकि, मैं जानती हूं कि कोर्ट पर वापसी करने के बाद मुझे अब सीखते रहना है और अपनी क्षमता का विकास करते रहना है। मैं अति आत्मविश्वासी नहीं हूं, लेकिन मेरे करियर के पिछले परिणामों को देखते हुए मेरी कुछ उम्मीदें हैं।'

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11: इस वजह से शो की विनर बनीं शिल्पा शिंदे, देखें पूरा सफर

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें   

Source : IANS

Australian Open Maria Sharapova Tatjana Maria
      
Advertisment