/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/08/12-14.jpg)
इटली के टेनिस खिलाड़ी मार्को चेचेहिनाटो (फोटो ट्वीटर)
साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविक को मात देकर उलटफेर करने वाले इटली के टेनिस खिलाड़ी मार्को चेचेहिनाटो अपने विजयी क्रम को सेमीफाइनल से आगे नहीं ले जा पाए।
वर्ल्ड नंबर-8 आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने शुक्रवार को पुरुष एकल वर्ग के पहले सेमीफाइनल में चेचेहिनाटो को मात देकर पहली बार किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।
थीम ने चेचेहिनाटो को 7-5, 7-6 (12-10), 6-1 से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया। यह मैच दो घंटे 17 मिनट तक चला। पहले दो सेटों में इटली के खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में सातवीं सीड थीम को अच्छी टक्कर दी, लेकिन थीम से कमतर ही साबित हुए।
फाइनल में थीम का सामना वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल और वर्ल्ड नंबर-6 अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा।
और पढ़ें: खट्टर सरकार का फरमान- कमाई का 33% हिस्सा सरकारी खजाने में दें खिलाड़ी
Source : IANS