/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/24/81-mankaur.jpg)
101 साल की मान कौर का हैरान करने वाला प्रदर्शन (फोटो- ट्विटर)
पुरानी कहावत है, जब दिल में कुछ करने का जज्बा हो तो फिर उम्र भी आपके हौसलों के रास्ते नहीं आती। भारत की 101 साल की धाविका मान कौर ने देश से हजारों किलोमीटर दूर न्यूजीलैंड में कुछ ऐसा ही कारनामा किया है।
मान कौर ने सोमवार को वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स की 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीत लिया। चंडीगढ़ की रहने वाली मान कौर 100 साल की उम्र या उससे अधिक आयु वर्ग में अकेली प्रतिस्पर्धी थीं। उन्होंने एक मिनट 14 सेकेंड में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
टूर्नामेंट में बुधवार को वह 200 मीटर रेस में भी हिस्सा लेंगी। इसके अलावा मान कौर ने गोला फेंक और भाला फेंक स्पर्धाओं में भी हिस्सा लेने का मन बनाया है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर भारत से पहले पाकिस्तानी टीम के लिए खेले थे, जानिए क्या है पूरी कहानी
Amazing 101 year old completing the 100m @WMG2017#WMG2017pic.twitter.com/wUEcPHThv0
— Wɐʎuǝ Qnǝpןǝʎ (@UUJQ) April 23, 2017
अपने बेटे गुरदेव सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त मान कौर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं। गुरदेव भी धावक हैं और कनाडा में रहते हैं।
बेटे के प्रोत्साहन पर मान कौर ने 93 वर्ष की अवस्था से एथलेटिक्स शुरू की।
वह पूरी दुनिया में होने वाले मास्टर्स गेम्स में 20 से अधिक पदक जीत चुकी हैं। वेबसाइट 'टीवीएनजेड डॉट को डॉट एनजेड' की रिपोर्ट में मान कौर के हवाले से कहा गया है, 'मेरा बेटो जो भी करता हैं मैं उसी का अनुसरण करती हूं। मैं अपने बेटे के साथ रोज अभ्यास करती हूं। खुद को फिट और स्वस्थ रखना मुझे पसंद है। मरते दम तक दौड़ती रहूंगी।'
यह भी पढ़ें: IPL 2017: वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर ने मैच के बीच काटा केक, स्टेडियम में गूंजा 'हैप्पी बर्थडे सचिन'
Source : IANS