बैडमिंटन : मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में सायना

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बैडमिंटन : मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में सायना

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नम्बर-10 सायना ने पहले दौर में हांगकांग की यिप पुइ यिन को मात दी।

Advertisment

सायना ने पहले दौर में वर्ल्ड नम्बर-33 यिप को सीधे गमों में 21-12, 21-16 से मात देकर दूसरे दौर में कदम रख लिया है। दूसरे दौर में सायना का सामना उनकी चिर प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची से होगा।

हाल में ही हुए राष्ट्रमंडल खेलों में सायना ने गोल्ड मेडल जीता था। मलेशिया ओपन में भारत को इस बार भी सायना ृ, पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत से काफी उम्मीदें हैं।

ये भी पढ़ें: आपातकाल एक परिवार के सुख के लिए लाया गया- PM मोदी

Source : News Nation Bureau

Saina Nehwal yip pui yin malaysiaopen 2018
      
Advertisment