बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में मलेशिया ने भारत को 4-1 से हराया

किदाम्बी श्रीकांत एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्होंने जीत हासिल की. दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी बी साई प्रणीत और एच एस प्रणय को अन्य एकल मुकाबलों में सीधे गेम में पराजय का मुंह देखना पड़ा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में मलेशिया ने भारत को 4-1 से हराया

बी. साईं प्रणीत( Photo Credit : https://twitter.com)

युगल विशेषज्ञ सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी की अनुपस्थिति का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा जिसे गुरूवार को बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप के दूसरे ग्रुप बी मैच में युवा मलेशियाई टीम से 1-4 से शिकस्त मिली. टखने की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सात्विक के टूर्नामेंट से हटने के कारण भारत को एम आर अर्जुन और चिराग शेट्टी तथा ध्रुव कपिला और लक्ष्य सेन की दो जोड़ियों को उतारना पड़ा. दोनों ही जोड़ियां अपने मुकाबले गंवा बैठी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप में 1983 का कारनामा दोहरा सकती है भारतीय महिला क्रिकेट टीम: कोच

किदाम्बी श्रीकांत एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्होंने जीत हासिल की. दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी बी साई प्रणीत और एच एस प्रणय को अन्य एकल मुकाबलों में सीधे गेम में पराजय का मुंह देखना पड़ा. इस हार के बाद भारत ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा और अब शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में उसका सामना थाईलैंड से होगा. शुरूआती मैच में कजाखस्तान पर 4-1 की जीत के बाद भारत को दूसरे मुकाबले में मलेशिया से भिड़ना था.

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों से नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आएंगी: रानी रामपाल

सत्विक की अनुपस्थिति से भारत को अच्छी शुरूआत कराने की जिम्मेदारी प्रणीत के कंधों पर थी लेकिन विश्व चैम्पियनशिप का कांस्य पदक विजेता दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी ली जी जिया से 18-21 15-21 से हार गया. चिराग और अर्जुन की जोड़ी भी महज 31 मिनट तक टिक सकी और मलेशिया की आठवें नंबर की आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी से 18-21 15-21 से पराजित हो गयी. इससे भारत 0-2 से पिछड़ गया.

ये भी पढ़ें- अदालत ने सट्टेबाज संजीव चावला को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

दुनिया के पूर्व नंबर एक श्रीकांत को फिर 23 साल के चिम जून वेई को हराने में मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने 2014 युवा ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदकधारी वेई को 14-21 21-16 21-19 से हराकर स्कोर 1-2 कर दिया. इसके बाद ध्रुव और लक्ष्य की जोड़ी भी 27 मिनट तक चले मुकाबले में ओंग येवू सिन और तियो ई यि से 14-21 14-21 से हार गयी. तीसरे एकल में प्रणय मलेशिया के लियोंग जून हाओ की बराबरी नहीं कर सके और 34 मिनट में 10-21 15-21 से हार गये. इससे मलेशिया ने 4-1 से जीत अपने नाम की.

Source : Bhasha

Sports News B Sai Praneeth Kidambi Srikanth Badminton Asia Team Championship Badminton News
      
Advertisment