/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/03/gettyimages-923743232-594x594-57.jpg)
भारतीय सेना के बॉडी बिल्डर( Photo Credit : getty images)
भारतीय सेना के मेजर अब्दुल कादिर खान ने 53वें एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2019 में रजत पदक जीत लिया है. मेजर अब्दुल कादिर भारतीय सेना के कॉर्प्स ऑफ सिग्नल का हिस्सा हैं. ये प्रतियोगित इंडोनेशिया में आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें- हॉकी: भारत ने विश्व चैंपियन बेल्जियम को लगातार तीसरी बार हराया, 5-1 से जीता मुकाबला
सेना के इस जवान के लिए एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतना न केवल उनके लिए गर्व की बात है बल्कि उनकी ये उपलब्धि भारतीय सेना के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक शानदार उपलब्धि है.
Army PRO: Major Khan's accomplishment in the sport is spectacular&has also brought glory to Indian Army&Corps of Signals. It is also significant that this was his maiden event.With his unbridled passion to the sport,he'll continue to bring laurels to India at international stage. https://t.co/idvjHkgbyY
— ANI (@ANI) October 3, 2019
ये भी पढ़ें- क्या वीरेंद्र सहवाग से रोहित शर्मा की तुलना किया जाना सही है, जानें क्या बोले रॉबिन उथप्पा
भारतीय सेना के एक जनसंपर्क अधिकारी ने मेजर अब्दुल कादिर की जीत की जानकारी दी. मेजर कादिर ने भारतीय सेना और कॉर्प्स ऑफ सिग्नल की महिमा को भी जबरदस्त तरीके से बढ़ाया है. खास बात ये है कि मेजर कादिर ने पहली बार इस तरह की किसी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'थूक मत', पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
मेजर कादिर की जीत की खबर देने वाले सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि खेल और बॉडी बिल्डिंग के प्रति उनका अटूट जुनून अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को गर्व करने के लिए और भी कई मौके देगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us