/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/06/75-paesandbhupati.png)
स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की जगह रोहन बोपन्ना को डेविस कप स्क्वॉड में जगह दी गई है। गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने ये फैसला लिया है। सात से नौ अप्रैल के बीच उज्बेकिस्तान के खिलाफ एशिया ओसियाना डेविस कप का मुकाबला होगा। वर्ल्ड रैंकिग में बोपन्ना 23वें स्थान पर हैं।
Leander Paes dropped from Davis Cup squad against Uzbekistan. Non-playing captain Mahesh Bhupathi picked Rohan Bopanna. pic.twitter.com/Db9l3JMrlj
— ANI (@ANI_news) April 6, 2017
बोपन्ना श्रीराम बालाजी के साथ जोड़ी बनाएंगे। दोनों का मुकाबला फारूख दुस्तोव और संजार फायजीव के साथ होगा।
इसे भी पढ़ें: डेविस कप के पहले दौर में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से धोया
बता दें कि युकी भांबरी के घुटने में चोट के कारण उन्हें मकाबले से बाहर होना पड़ा । सिंगल्स में भांबरी की जगह प्रजनेश गुणेश्वरन खेलेंगें। जिनका सामना फायजीव के साथ होगा।
डेविस कप को "टेनिस का विश्व कप" भी कहा जाता है। यह हर साल नॉक आउट ढंग से खेला जाता है | डेविस कप एक अंतर्राष्ट्रीय पुरुष टेनिस स्पर्द्धा है जो की दो दलों के बीच खेली जाती है।
इसे भी पढे़ं: अफगान खिलाड़ी राशिद खान ने पहले मैच में दिखाया अपना कमाल
Source : News Nation Bureau