चिराग पासवान की पार्टी के सांसद राजेश वर्मा का बयान, बिहार में बढ़ा है अपराध
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की तकनीकी वजहें पूरी तरह स्पष्ट नहीं : विशेषज्ञ रंधावा
विंबलडन 2025 : वेरोनिका कुदेरमेतोवा और एलिस मर्टेंस ने महिला युगल खिताब जीता
बिहार चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा जल्द : दीपांकर भट्टाचार्य
Digital Arrest Case: रिटायर्ड साइंटिस्ट को ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, गंवा बैठे 1.29 करोड़ रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार
लॉर्ड्स टेस्ट : भारत को जीत के लिए मिला 193 रनों का लक्ष्य
मध्य प्रदेश : शहडोल के विचारपुर गांव में चार हाथियों ने मचाया आतंक, प्रशासन अलर्ट
पीएम मोदी ने बीदरी कला को दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान, कलाकारों ने जताई खुशी
गुजरात : सीएम के निर्देश पर भारतमाला हाईवे के क्षतिग्रस्त स्थानों का निरीक्षण

महेश भूपति ने लिएंडर पेस को डेविस कप से किया बाहर, रोहन बोपन्ना टीम में शामिल

स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की जगह रोहन बोपन्ना को डेविस कप स्क्वॉड में जगह दी गई है।

स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की जगह रोहन बोपन्ना को डेविस कप स्क्वॉड में जगह दी गई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
महेश भूपति ने लिएंडर पेस को डेविस कप से किया बाहर, रोहन बोपन्ना टीम में शामिल

स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की जगह रोहन बोपन्ना को डेविस कप स्क्वॉड में जगह दी गई है। गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने ये फैसला लिया है। सात से नौ अप्रैल के बीच उज्बेकिस्तान के खिलाफ एशिया ओसियाना डेविस कप का मुकाबला होगा। वर्ल्ड रैंकिग में बोपन्ना 23वें स्थान पर हैं। 

Advertisment

बोपन्ना श्रीराम बालाजी के साथ जोड़ी बनाएंगे। दोनों का मुकाबला फारूख दुस्तोव और संजार फायजीव के साथ होगा।

इसे भी पढ़ें: डेविस कप के पहले दौर में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से धोया

बता दें कि युकी भांबरी के घुटने में चोट के कारण उन्हें मकाबले से बाहर होना पड़ा । सिंगल्स में भांबरी की जगह प्रजनेश गुणेश्वरन खेलेंगें। जिनका सामना फायजीव के साथ होगा।

डेविस कप को "टेनिस का विश्व कप" भी कहा जाता है। यह हर साल नॉक आउट ढंग से खेला जाता है | डेविस कप एक अंतर्राष्ट्रीय पुरुष टेनिस स्पर्द्धा है जो की दो दलों के बीच खेली जाती है।

इसे भी पढे़ं: अफगान खिलाड़ी राशिद खान ने पहले मैच में दिखाया अपना कमाल

Source : News Nation Bureau

mahesh bhupathi Davis Cup leander pae
      
Advertisment