लंदन मैराथन-2020 भी कोरोनावायरस की वजह से स्थागित

धावक अपनी एंट्री को 2021 में होने वाली मैराथन तक के लिए भी स्थागित कर सकते हैं जो अगले साल 25 अप्रैल को होने वाली है.

धावक अपनी एंट्री को 2021 में होने वाली मैराथन तक के लिए भी स्थागित कर सकते हैं जो अगले साल 25 अप्रैल को होने वाली है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
london marathon

लंदन मैराथन( Photo Credit : http://iansphoto.in/)

इस साल होने वाली प्रतिष्ठित लंदन मैराथन कोरोनावायरस के कारण स्थागित कर दी गई है. यह मैराथन पहले 24 अप्रैल को होनी थी जिसे अब चार अक्टूबर तक के लिए स्थागित कर दिया गया है. आयोजकों ने कहा है कि हर धावक बाद में होने वाले आयोजन में अपना स्थान सुरक्षित पाएगा. साथ ही कहा है कि जो धावक इसमें हिस्सा न लेने का फैसला करते हैं और किसी कारणवश हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो उनकी फीस वापस दे दी जाएगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस की वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थागित

पूरे विश्व को चपेट में ले चुका है कोरोनावायरस
धावक अपनी एंट्री को 2021 में होने वाली मैराथन तक के लिए भी स्थागित कर सकते हैं जो अगले साल 25 अप्रैल को होने वाली है. टूर्नामेंट के निदेशक ह्यूज ब्रशर ने कहा, "इस समय पूरा विश्व अजीब स्थिति में हैं क्योंकि कोरोनावायरस का कहर पूरे विश्व में फैलता जा रहा है. ऐसे समय हर किसी का स्वास्थ सभी की प्राथमिकता है. हम जानते हैं कि यह खबर कितने लोगों के लिए निराशाजनक है."

Source : IANS

Sports News london marathon 2020 london marathon corona-virus coronavirus
Advertisment