कोरोना वायरस की चपेट में आया लीवरपूल का ये दिग्गज खिलाड़ी, नहीं दिखाई दिए थे लक्षण

लीवरपूल फुटबाल क्लब के महान खिलाड़ी केनी डालग्लिश को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है लेकिन उनमें लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
liverpool fc

लीवरपूल एफसी( Photo Credit : https://www.liverpoolfc.com/)

लीवरपूल फुटबाल क्लब के महान खिलाड़ी केनी डालग्लिश को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है लेकिन उनमें लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. उनके परिवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पूर्व स्काटिश अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइकर डालग्लिश को संक्रमण के उपचार के लिये बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Lockdown में भी क्रिकेट से दूर नहीं रह सकते MS Dhoni, दे रहे हैं ऑनलाइन ट्रेनिंग

इस 69 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरूआत सेल्टिक फुटबाल क्लब से की थी. परिवार के बयान के अनुसार, ‘‘उन्हें इस बीमारी के कोई लक्षण दिखायी नहीं दिये थे लेकिन इसके बावजूद उनकी कोविड-19 की जांच की गयी जिसमें वह इस वायरस के सकारात्मक मिले.’’

Source : Bhasha

Football News Liverpool FC corona-virus kenny dalglish covid-19 coronavirus
      
Advertisment