logo-image

Tokyo Olympics: कांस्य पदक से चूके दीपक पूनिया, सैन मेरिनो के पहलवान ने हराया

भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया. भारत के लिए यह शानदार जीत है. भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का मेडल मिला है. भारत की बेहतरीन जीत हुई है.

Updated on: 05 Aug 2021, 05:00 PM

नई दिल्ली:

ओलिंपिक में चार अगस्त का दिन भारतीय दल के लिए मिला-जुला रहा. भारत को महिला हॉकी में निराशा मिली तो रेसलिंग में बड़ी सफलता हासिल हुई. लेकिन आज 14वें दिन भारत 41 साल बाद भारत ने हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया. भारत के लिए यह शानदार जीत है. भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का मेडल मिला है. भारत की बेहतरीन जीत हुई है. भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत इस पूरे सफर के दौरान अपने से कम रैंक की टीम से मुकाबला नहीं हारी है.

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

भारत को एक और झटका लगा है. दीपक पूनिया कांस्य पदक से चूक गए हैं, उनको सैन मेरिनो के पहलवान ने हराया है.

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

86 किलोग्राम वर्ग में दीपक पूनिया का मुकाबला जारी है. दीपक ब्रॉंज के लिए खेल रहे हैं.

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बधाई दी है.

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

भारतीय पहलवान रवि दहिया गोल्ड से चूक गए हैं. रूसी पहलवान ने दहिया को हरा दिया है. हालांकि दहिया ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. 


calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

अबसे थोड़ी देर में रवि दहिया का मुकाबला शुरू हो चुका है. बताया जाता है कि रवि के पास लकड़बग्घा दांव है, जो कभी खाली नहीं जाता.

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

भारत को कुश्ती में बड़ा झटका लगा है, विनेश फोगाट ओपंपिक से बाहर हो गई हैं.

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

कुश्ती में बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड नंबर 1 विनेश फोगाट हारीं


कुश्ती में बड़ा उलटफेर हुआ है. वर्ल्ड नंबर 1 विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गई हैं. उन्हें बेलारुस की Vanes kaladzinskyaya के हाथों 3-9 से शिकस्त मिली है.

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- हमारी पुरुष हॉकी टीम को 41 साल बाद हॉकी में ओलंपिक पदक जीतने के लिए बधाई. टीम ने जीतने के लिए असाधारण कौशल, लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया. यह ऐतिहासिक जीत हॉकी में एक नए युग की शुरुआत करेगी और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.


calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई


ऐतिहासिक! एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा. कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. इस उपलब्धि के साथ, उन्होंने पूरे देश, खासकर हमारे युवाओं की कल्पना पर कब्जा कर लिया है. भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है.


 


calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

Tokyo Olympics:भारतीय हॉकी टीम ने जीता कांस्य पदक

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

जर्मनी ने भारत के खिलाफ चौथा गोल किया. भारत 5-4 के स्कोर से आगे.

calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

तीसरे क्वार्टर के बाद उसने जर्मनी पर 5-3 की बढ़त बनाई हुई है.

calenderIcon 08:19 (IST)
shareIcon

विनेश 53 किलो भारवर्ग में भारतीय चुनौती पेश कर रही हैं. वह 2016 के रियो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. जहां क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान उनका घुटना फ्रैक्चर हो गया था और वह कराहते हुए मैट से लौटी थीं.

calenderIcon 08:19 (IST)
shareIcon

भारतीय रेसलर पिछले तीन ओलंपिक खेलों से पदक जीतते आ रहे हैं. इस बार टोक्यो में वर्ल्ड नंबर-1 विनेश फोगाट पदक जीतने की सबसे प्रबल दावेदार हैं. 

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

भारत और जर्मनी में जोरदार मुकाबला, 5-3 से आगे


हॉकी में टीम इंडिया ने जर्मनी पर बढ़त बना ली है. वह जर्मनी से 5-3 से आगे हो गई है. भारत ने तीसरे क्वार्टर में दो गोल दागे हैं. भारत ने चौथा गोल 31वें मिनट में किया. रुपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला. इसके बाद 34वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने मैदानी गोल किया. इस गोल के साथ भारत ने जर्मनी पर 2 गोल की बढ़त बना ली है.

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

विनेश फोगाट की जीत से शुरुआत, स्वीडन की रेसलर को 7-1 से दी मात

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

भारत और जर्मनी में जोरदार मुकाबला, 4-3 से आगे

calenderIcon 07:46 (IST)
shareIcon

भारत और जर्मनी में जोरदार मुकाबला, 3-3 से स्कोर बराबर

calenderIcon 07:41 (IST)
shareIcon

जर्मनी से 3-2 से पिछड़ा भारत

calenderIcon 07:32 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का जवाबी हमला, सिमरनजीत ने दागा पहला गोल, स्कोर 1-1

calenderIcon 07:15 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया ने गंवाया वापसी का मौका, जर्मनी ने बनाई बढ़त

calenderIcon 07:15 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में खराब शुरुआत की है. जर्मनी ने मैच के पहले मिनट में ही गोल किया है. जर्मनी की ओर से Timur Oruz ने ये फील्ड गोल किया. जर्मनी 1-0 से आगे हो गई है. 

calenderIcon 06:59 (IST)
shareIcon

पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला जारी, जर्मनी से है कांस्य पदक के लिए भिड़ंत

calenderIcon 06:56 (IST)
shareIcon

कुछ देर में पुरुष हॉकी टीम का मैच

calenderIcon 06:46 (IST)
shareIcon

रवि दहिया का सिल्वर मेडल पक्का हो चुका है लेकिन वह भारत के पहले गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान बनना चाहेंगे.

calenderIcon 06:42 (IST)
shareIcon

दोपहर 2:45 बजे के बाद- रवि दहिया और जावुर युगुऐव (रूस ओलंपिक समिति)- पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल 


दीपक पूनिया- पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा कांस्य पदक मैच

calenderIcon 06:42 (IST)
shareIcon


सुबह 7:30 बजे के बाद- अंशु मलिक बनाम वालेरिया कोबलोवा (रूस ओलंपिक समिति)- महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा का रेपचेज राउंड 


सुबह 8.00 बजे: विनेश फोगाट बनाम सोफिया मैगडेलेना मैटसन (स्वीडन)- महिला फ्रीस्टाइल (53 किग्रा में)