La Liga Tournament : मेसी के गोल से जीता बार्सिलोना

लियोनल मेसी ने चोट के बाद वापसी करते हुए तीसरे ही मिनट में गोल दागा, जिससे बार्सिलोना ने ला लीगा फुटबॉल में डिपोर्टिवो ला कोरूना को 4-0 से हराया।

लियोनल मेसी ने चोट के बाद वापसी करते हुए तीसरे ही मिनट में गोल दागा, जिससे बार्सिलोना ने ला लीगा फुटबॉल में डिपोर्टिवो ला कोरूना को 4-0 से हराया।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
La Liga Tournament : मेसी के गोल से जीता बार्सिलोना

gettyimages

लियोनल मेसी ने चोट के बाद वापसी करते हुए तीसरे ही मिनट में गोल दागा, जिससे बार्सिलोना ने ला लीगा फुटबॉल में डिपोर्टिवो ला कोरूना को 4-0 से हराया। हालांकि, इसके बावजूद बार्सिलोना शीर्ष पर चल रहे ऐटलेटिको मैड्रिड और रियल मैड्रिड से दो अंक पीछे हैं।

Advertisment

एक महीने तक खेल से दूर रहने वाले मेसी को मैच में एक घंटे का खेल पूरा होने से कुछ समय पहले ही मैदान पर उतारा गया। उस समय रफीन्हा (21वें और 36वें मिनट) के दो और लुइस सुआरेज (43वें मिनट) के एक गोल की बदौलत बार्सिलोना की टीम 3-0 से आगे चल रही थी। इसके बाद मेसी (58वें मिनट) ने बिना समय बेकार किए तीसरे मिनट में ही टीम की ओर से एक और गोल दागा। मेसी का इस सत्र में यह नौंवा गोल था।

बार्सिलोना के मैनेजर लुइस एनरिक ने कहा, 'यह एक बेहतरीन प्रदर्शन था। लियो हमारी टीम में वापस आए और उन्होंने शीर्ष पर पहुंचने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाया।

Source : News Nation Bureau

lionel messi Lionel Messi Goal
      
Advertisment