लियोनेल मेसी ने किया बड़ा खुलासा, कहा संन्यास के बाद वापसी पर हुई थी शर्मिंदगी

अर्जेंटीनी फुटबाल स्टार लियोनेल मेसी का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में वापसी करते हुए उन्होंने शर्मिदगी महसूस की थी।

अर्जेंटीनी फुटबाल स्टार लियोनेल मेसी का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में वापसी करते हुए उन्होंने शर्मिदगी महसूस की थी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
लियोनेल मेसी ने किया बड़ा खुलासा, कहा संन्यास के बाद वापसी पर हुई थी शर्मिंदगी

लियोनेल मेसी (इंस्टाग्राम फोटो)

अर्जेंटीनी फुटबाल स्टार लियोनेल मेसी का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में वापसी करते हुए उन्होंने शर्मिदगी महसूस की थी।

Advertisment

साल 2014 में ब्राजील में आयोजित फीफा विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद मेसी ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले लिया था।

स्पेनिश वेबसाइट मार्का से मेसी ने रविवार को कहा, 'संन्यास का फैसला मैंने झटके में लिया था लेकिन मैं वापसी को लेकर काफी शर्मिदा महसूस कर रहा था। हालांकि मेरे कोच तथा साथियों ने मेरी वापसी को काफी आसान बना दिया था।'

30 साल के मेसी इस उम्र में वह चीजों को अलग नजरिए से देखते हैं और वह पहले से काफी सहज महसूस करते हैं।

और पढ़ेंः केविन कोथीगोडा हैं श्रीलंका के नए मिस्ट्री गेंदबाज, एक्शन देखकर चौंक जाते हैं बल्लेबाज

Source : IANS

News in Hindi lionel messi Lionel Messi Retirement Argentina footballer lionel messi embarrassed
      
Advertisment