अर्जेंटीना के स्‍टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी तीसरी बार बनेंगे पिता

अर्जेटीना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो ने इसकी पुष्टि की है।

अर्जेटीना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो ने इसकी पुष्टि की है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अर्जेंटीना के स्‍टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी तीसरी बार बनेंगे पिता

लियोनेल मेसी (इंस्टाग्राम फोटो)

अर्जेटीना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो ने इसकी पुष्टि की है।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रोक्कुजो ने इंस्टाग्राम पर मेसी और अपने दो बच्चों के साथ एक फोटो साझा की है। इसमें तीनों को रोक्कुजो के पेट को छूते दिखाया गया है।

इस फोटो के साथ रोक्कुजो ने अपने संदेश में लिखा, 'पांच का परिवार'।

मेसी और रोक्कुजो के दो बच्चे-थियागो (4) और माटेओ (2) हैं। रोक्कुजो ने अपने गर्भवती होने की घोषणा अर्जेंटीना में मातृ दिवस के दिन की।

मेसी ने अपनी बचपन की दोस्त रोक्कुजो से इस साल जुलाई में अपने गृहनगर रोसारियो में शादी की थी। उनका गृहनगर ब्यूनस आयर्स से 300 किलोमीटर दूर है।

अर्जेटीना ने हाल ही में मेसी की हैट्रिक के दम पर इक्वाडोर को 3-1 से मात देकर विश्व कप क्वालीफायर में जीत हासिल करते हुए अगले साल होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश किया।

मेसी अगले साल अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के साथ अपना चौथा विश्व कप टूर्नामेंट खेलेंगे।

और पढ़ेंः फुटबॉल मैच में 'विराट सेना' के सामने छूटे रणबीर कपूर के पसीने, धोनी ने दागे दो गोले

Source : IANS

lionel messi Argentina footballer wife antonella roccuzzo antonella roccuzzo preganent
      
Advertisment