चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत
पोल बहिष्कार की शिकायत पर लगे पाबंदी, प्रशासन कारणों का पहले पता लगा करें समाधानः मुख्य सचिव
बिहार में चुनाव हारने का बहाना बना रहे राहुल गांधी : शांभवी चौधरी
समिक भट्टाचार्य के नेतृत्व में 2026 में बंगाल में भाजपा सरकार लाएंगे : ज्योतिर्मय सिंह महतो
कांवड़ यात्रा के दौरान 60 डेसिबल से अधिक न हो डीजे की आवाज : एसटी हसन

भारत के लिये खेलना हो तो स्थान और प्रतिद्वंद्वी के बारे में नहीं पूछता: पेस

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा कि जब भारत के लिये खेलने की बात आती है तो स्थल को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं होती.

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा कि जब भारत के लिये खेलने की बात आती है तो स्थल को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं होती.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने किया संन्यास का ऐलान, 2020 में टेनिस को कहेंगे अलविदा

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस( Photo Credit : Twitter)

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) ने कहा कि जब भारत (India) के लिये खेलने की बात आती है तो स्थल को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं होती. उनके कुछ साथी खिलाड़ियों ने डेविस कप (Davis Cup) मुकाबले के लिये इस्लामाबाद (Islamabad) जाने को लेकर आपत्ति जताई थी. कुछ शीर्ष खिलाड़ियों और कप्तान महेश भूपति ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान की राजधानी में खेलने से इनकार कर दिया था लेकिन पेस के अलावा साकेत मायनेनी और जीवन नेदुनचेझियान उपलब्ध थे.

Advertisment

ये तीनों भारत की डेविस कप टीम का हिस्सा हैं जो 29-30 नवंबर को होने वाले मुकाबले के लिये नूर सुल्तान की यात्रा करेगी. इस मैच का विजेता 2020 विश्व ग्रुप क्वालीफयर में भाग लेगा. पेस ने अभ्यास सत्र के बाद पीटीआई से कहा, ‘‘देश के लिये फिर से खेलने को लेकर मैं बहुत खुश हूं. मेरा काम स्थान या प्रतिद्वंद्वी के बारे में चिंता करने का नहीं है, मेरा काम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. परिस्थितियों को देखते हुए युवाओं को प्रेरित करना मेरे काम का हिस्सा था. ’’

यह भी पढ़ेंः कम उम्र में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले सबसे ज्‍यादा पाकिस्‍तानी पर सचिन तेंदुलकर के आगे सभी बौने

उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं चाहते थे कि भारत इस मुकाबले को स्वत: ही गंवा दे. जब भारत के लिये खेलने की बात आती है तो मैं नहीं पूछता कि कौन मेरा प्रतिद्वंद्वी है और यह मुकाबला कहां हैं. ’’ क्या इसका मतलब है कि पेस पाकिस्तान में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं थे? तो उन्होंने कहा, ‘‘भले ही हम कहीं भी खेलें, हम वहां टीम की सुरक्षा को लेकर पूरी छानबीन करते हैं. यह कहने का मतलब है कि मैं जानता हूं कि एक बार स्थल पर फैसला हो जाता है तो खिलाड़ियों को चुना जाता है, फिर आयोजन के लिये काम होता है तो हमारे खेलने के लिये सही कदम उठाये गये होंगे. ’’ 

Source : Bhasha

leander paes Davis Cup 2019 india vs pakistan davis cup
      
Advertisment