लिएंडर पेस ने दिए बड़े संकेत, बोले- मेरी जगह अब नई पीढ़ी को लेनी चाहिए

दिग्गज टेनिस (Tennis) खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) ने सोमवार को संन्यास लेने के संकेत देते हुए कहा कि वह अब अपना करियर पूरा कर लिया है और अब एक साल से ज्यादा नहीं खेलना चाहते हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
लिएंडर पेस ने दिए बड़े संकेत, बोले- मेरी जगह अब नई पीढ़ी को लेनी चाहिए

लिएंडर पेस Leander Paes( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिग्गज टेनिस (Tennis) खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) ने सोमवार को संन्यास लेने के संकेत देते हुए कहा कि वह अब अपना करियर पूरा कर लिया है और अब एक साल से ज्यादा नहीं खेलना चाहते हैं. कई शीर्ष खिलाड़ियों के इस्लामाबाद जाने से इन्कार करने के बाद लिएंडर पेस (Leander Paes) को पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) मुकाबले के लिए भारत की डेविस कप (Davis Cup) टीम में चुना गया. इस 46 वर्षीय खिलाड़ी ने डेविस कप में 44वां युगल मैच जीतकर खुद के रिकार्ड में सुधार किया. भारत ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से हराया.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः आस्ट्रेलिया को आस्‍ट्रेलिया में सिर्फ एक ही टीम हरा सकती है, माइकल वॉन ने बताया उसका नाम

लिएंडर पेस (Leander Paes)  ने पत्रकारों से कहा, अब मैं अपने अनुभव के दम पर जीत दर्ज करता हूं लेकिन टीम के हितों को देखते हुए मुझे एक साल से अधिक नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने कहा, मैं लंबे समय तक नहीं खेलूंगा. मैंने डेविस कप में 30 साल का शानदार समय बिताया. मैंने अपना करियर देश के लिए खेलते हुए बिताया है. पेस ने हालांकि अगर जरूरत पड़ी तो वह देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा, अगर मुझे किसी मुकाबले के लिए बुलाया जाता है तो कैसी भी परिस्थितियां हों मैं देश का प्रतिनिधित्व करूंगा. अटलांटा ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय टेनिस का अभी मुख्य उद्देश्य अभी नई और युवा टीम तैयार करना होना चाहिए. लिएंडर पेस ने कहा, मैं 46 साल का हो चुका हूं और मेरी जगह अब नई पीढ़ी को लेनी चाहिए. इसलिए वास्तव में इसे उद्देश्यपरक रूप में देखना चाहिए. युवा टीम तैयार करना महत्वपूर्ण है. 

यह भी पढ़ें ः आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पारी और 48 रन से हराया, 2-0 से क्लीनस्वीप किया

कुल 18 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले लिएंडर पेस ने कहा कि उनकी भविष्य की योजनाओं में युवाओं को कोचिंग देना भी शामिल है. उन्होंने कहा, मेरा ध्यान वास्तव में इस मुकाबले पर था. मुझे युवाओं को प्रेरित करना था. अब मैं अपने 2020 के सत्र के बारे में सोच रहा हूं. मैं इन 30 वर्षों के बारे में सोच रहा हूं जिन्हें मैंने अभी पूरा किया है. और मैं अपनी टीम के साथ मूल्यांकन करूंगा कि इस नए सत्र में क्या हो सकता है. लिएंडर पेस ने कहा, कई अन्य चीजें हैं जो मुझे प्रेरित करती रही है. मेरा सपना युवा खिलाड़ियों को ओलंपिक पदक, विंबलडन चैंपियनशिप जीतने के लिए तैयार करना है.

Source : भाषा

india vs pakistan davis cup Davis Cup 2019 Tennis Player Leander Paes leander paes
      
Advertisment