नीदरलैंड्स में चल रहे रिको ओपन एटीपी टेनिस टूर्नामेंट में लिएंडर पेस और स्कॉट लिप्स्की को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स में ग्रासकोर्ट पर हो रहे इस टूर्नामेंट में दिविज शरण और पूरव राजा की जोड़ी पहले दौर में ही बाहर हो गई।
पेस और अमेरिका के लिप्स्की को दूसरी वरीयता प्राप्त रावेन क्लासेन और राजीव राम ने 6-4, 6-4 से हराया। वहीं, फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे शरण और राजा को आंद्रे सा और माइकल वीनस ने 6-3, 6-4 से मात दी।
और पढ़ेंः इंडोनेशिया ओपन: किदंबी श्रीकांत और प्रणॉय ने किया उलटफेर, सेमीफाइनल में पहुंचे
इसी बीच इटली में चल रहे चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स में रामकुमार रामनाथन आस्ट्यिा के सेबेस्टियन आफनेर को 6-2, 4-6, 7-6 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए। अब उनका सामना कजाखस्तान के 126वीं रैंकिंग वाले मिखाइल कुकुश्किन से होगा।
दूसरी ओर लिस्बन ओपन में प्रग्नेश गुणोश्वरन को पहले दौर में जोओ डोमिनिगुएस ने 7-5, 6-4 से हराया।
भारत की शीर्ष सिंगल्स महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना मैनचेस्टर आइटीएफ महिला स्पर्धा के पहले दौर में हार के बाद सिंगल्स और डबल्स से बाहर हो गईं। अंकिता को सिंगल्स में ब्रिटेन की छठी वरीयता प्राप्त नाओमी ब्राओडी ने 6-3, 6-4 से हराया।
चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- एटीपी टेनिस टूर्नामेंट में लिएंडर पेस और स्कॉट लिप्स्की क्वार्टर फाइनल में हुए बाहर
- रावेन क्लासेन और राजीव राम ने 6-4, 6-4 से हराया
Source : News Nation Bureau