अमेरिकी ओपन: लिएंडर-राजा दूसरे राउंड में पहुंचे, सानिया और बोपन्ना की करारी हार

भारत के दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनके नए जोड़ीदार पूरब राजा न्यूयार्क में जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अमेरिकी ओपन: लिएंडर-राजा दूसरे राउंड में पहुंचे, सानिया और बोपन्ना की करारी हार

लिएंडर पेस (फाइल फोटो)

भारत के दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनके नए जोड़ीदार पूरब राजा न्यूयार्क में जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना को अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisment

पेस और राजा ने पहले दौर के मुकाबले में सर्बिया के जानको टिपसार्विक और विक्टर ट्रायोस्की की जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराया।

अगले दौर में पेस और राजा रूस के कारेन खाचानोव और आंदेई रुबलेव से भिड़ेंगे।

और पढ़ेंः टेनिस सुपरस्टार अमेरिका की सेरेना विलियम्स बनी मां, बेटी को दिया जन्म

बोपन्ना को अपने उरुग्वे के साथी पाल्बो चुवास के साथ हार मिली है। पूर्व आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन फेबियो फोगनीनी और सिमोन बोलेली ने इस जोड़ी को 5-7, 6-4, 6-4 से हराया।

सानिया को मिश्रित युगल में क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ हार मिली है। इस जोड़ी को लातविया की जेलेना ओस्टापेंको और फ्रांस के फेब्रिस मार्टिन ने 7-5, 3-6, 6-10 से हराया।

बोपन्ना अभी मिश्रित युगल में और सानिया महिला युगल में अपने-अपने मुकाबले खेलेंगी। बोपन्ना कनाडा की गेब्रिएला डाबरोवस्की और सानिया चीन की पेंग सुआई के साथ प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी।

और पढ़ेंः मनोहर पर्रिकर ने किया फीफा यू-17 विश्व कप का गोवा लोगो लॉन्च

Source : IANS

Rohan Bopanna us open tennis tournament 2017 leander paes Purav Raja Sania Mirza
      
Advertisment