ऑस्ट्रेलियन ओपन : पेस ने किया का दूसरे दौर में प्रवेश वहीं तीसरे दौर में थमा सानिया का सफर

ऑस्ट्रेलियन ओपन में लिएंडर पेस ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया तो सानिया मिर्जा का सफर खत्म हो गया है

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलियन ओपन : पेस ने किया का दूसरे दौर में प्रवेश वहीं तीसरे दौर में थमा सानिया का सफर

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने ऑस्ट्रेलियन ओपनमें रविवार को अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ जीत हासिल कर मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं शीर्ष भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का सफर महिला युगल वर्ग के तीसरे दौर में हार के साथ थम गया।

Advertisment

पेस और स्विट्जरलैंड की टेनिस खिलाड़ी हिंगिस की जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया की डेस्टानी आइवा और मार्क पोल्मांस की जोड़ी को 51 मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी।

टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के तीसरे दौर में सानिया और बारबोरा स्ट्रेकोवा की दूसरी वरीय जोड़ी को जापान की एरी होजुमी और मियु काटो की जोड़ी ने 6-3, 2-6, 6-2 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

सानिया मिर्जा को भले ही टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग से हार कर बाहर होना पड़ा हो, लेकिन मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में उन्होंने अपने जोड़ीदार क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ मिलकर शनिवार को पहले दौर के मुकाबले में जर्मनी की लॉरा सिगमंड और क्रोएशिया के मैट पेविक की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

Source : IANS

Australian Open leander paes Rohan Bopanna Sania Mirza
      
Advertisment