FIFA World Cup 2018: चोट के कारण फीफा विश्व कप से बाहर हुए लार्स स्टीनडल

जर्मनी के मिडफील्डर लार्स स्टीनडल टखने में चोट के कारण इसी साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे।

जर्मनी के मिडफील्डर लार्स स्टीनडल टखने में चोट के कारण इसी साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
FIFA World Cup 2018: चोट के कारण फीफा विश्व कप से बाहर हुए लार्स स्टीनडल

जर्मनी के मिडफील्डर लार्स स्टीनडल (आईएएनएस फोटो)

जर्मनी के मिडफील्डर लार्स स्टीनडल टखने में चोट के कारण इसी साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे।

Advertisment

उनके क्लब बोरूसिया मोनचेनग्लादबाक ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शनिवार को जर्मन लीग में शाल्के के खिलाफ हुए मैच के 35वें मिनट में स्टीनडल को चोट लग गई थी।

क्लब द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार एमआरआई स्कैन से पता चला है कि मिडफील्डर को लिगामेंट में चोट बताई गई है वहीं साथ ही बाएं टखने में भी चोट है।

इसके बाद जर्मनी का यह खिलाड़ी आने वाले दिनों में सर्जरी भी कराएगा। इसके अलावा वह कुछ सप्ताह तक बाहर रहेगा और रूस में होने वाले विश्व कप से बाहर रहेंगे।

स्टीनडल ने क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, 'इस समय चोटिल हो जाना काफी बुरा है। एक तरफ मैं सीजन के फाइनल में अपनी टीम की मदद नहीं कर सकता वहीं दूसरी तरफ मेरी विश्व कप की उम्मीदों को भी झटका लगा है।'

और पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेल में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से की मुलाकात

Source : IANS

News in Hindi lars stindl lars stindl out from fifa world cup lars stindl injured
      
Advertisment